चाईबासा: पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर समेत 6 सदस्यों को किया गिरफ्तार, सभी भेजे गए जेल

author img

By

Published : May 1, 2021, 9:50 PM IST

chaibasa

पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाकर पीएलएफआई के 6 सदस्यों को हथियार, कारतूस, लेवी लेने कr रसीद के साथ गिरफ्तार किया है.

चाईबासा: कोरोना के इस काल में भी जिले में नक्सली गतिविधि कम होने के नाम नहीं ले रही है. लेकिन पुलिस भी अब नक्सलियों को लेकर सख्त हो गई है. पुलिस को उस वक्त कामयाबी मिली जब पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर पीएलएफआई के 6 सदस्यों को हथियार समेत गिरफ्तार किया.

पकड़े गए नक्सली

ये भी पढ़े- खूंटी पुलिस ने नक्सली फगुआ को किया गिरफ्तार, रंगदारी वसूलने पहुंचा था सरवादा

कई घटनाओं को अंजाम दे चुके थे नक्सली

गिरफ्तार उग्रवादियों ने टोकलो, चक्रधरपुर थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में लगे हाइवा को जलाने, लेवी के लिए बाबू ईट भट्टा में एक व्यक्ति को जान से मारने और कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. जिसके बाद गिरफ्तार नक्सलियों को जेल भेज दिया गया है.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक चाईबासा को गुप्त सूचना मिली थी, कि टेबो थाना क्षेत्र अंतर्गत गवई के होरोगदा टोला के पास प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई का एरिया कमांडर हरि सिंह सांडी पूर्ति उर्फ मोदी और उसके गिरोह के सदस्य बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इस सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया, और गवई गांव के होरोगदा पहाड़ी पर सर्च अभियान चलाया.

सर्च अभियान में पकड़े गए नक्सली

सर्च अभियान के दौरान प्रतिबंधित पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य मंका सलुकी उर्फ एतवा सालुकी, सनिका बोदरा उर्फ पंका, सुदर्शन सोय, शिवा कुमार बोदरा, डेवरा हेंब्रम उर्फ हाजरा, संजय बोदरा को कार्बाइन हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. पीएलएफआई एरिया कमांडर हरि सिंह सांडी पूर्ति उर्फ मोदी और उसके गिरोह के कुछ सदस्य भागने में सफल रहे. पकड़े गए नक्सलियों को जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.