जगरनाथ महतो का केंद्र सरकार पर हमला, कहा ट्रेन में एक साल के बच्चे का लगेगा किराया, अब गर्भ में पल बच्चे का भी देना होगा भाड़ा

author img

By

Published : Aug 24, 2022, 8:13 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 8:21 PM IST

child in womb will also be charged in train

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो बालिका आवासीय विद्यालय के शिलन्यास कार्यक्रम में चंद्रपुरा प्रखंड के नर्रा पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार अब ट्रेन में एक साल के बच्चे का भी किराया लेगी, ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में गर्भ में पल रहे बच्चे का भी किराया देना होगा.

बोकारो: झारखंड में 18 जगहों पर ईडी और सीबीआई की छापेमारी हो रही है. इस मामले पर झारखंड के शिक्षा मंत्री ने कहा कि ईडी और सीबीआई स्वतंत्र इकाई है और वे अपना काम कर रही है. उससे उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं है. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो बालिका आवासीय विद्यालय के शिलन्यास कार्यक्रम में चंद्रपुरा प्रखंड के नर्रा पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आने वाले समय में गर्भ में पल रहे बच्चे का भी किराया देना होगा. (child in womb will also be charged in train)

जगरनाथ महतो, शिक्षा मंत्री

चंद्रपुरा में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बालिकाओं की शिक्षा को लेकर सरकार के संकल्प को पूरा करने की बात कही. यहां उन्होंने अपनी सरकार का बचाव करते हुए कहा कि सरकार पर कोई खतरा नहीं है. झारखंड में हो रहे छापेमारी पर उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई अपना काम कर रहे हैं. कांग्रेस के तीनों विधयकों के गिरफ्तारी और सरकार गिराए जाने की साजिश पर भी खुलकर अपनी बात रखी और कहा कि सरकार को किसी तरह का कोई खतरा नहीं है. सरकार संख्या बल से चलता है और उनके पास विधायकों की पर्याप्त सख्या है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन अच्छे से सरकार चला रहे हैं और उनके सामने किसी की भी कुछ नहीं चलने वाली है.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने चंद्रपुरा में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने अभी तो खाने पीने के समान में ही जीएसटी लगा रही है. अब ट्रेन में एक साल के बच्चों का भी भाड़ा देना होगा. मंत्री ने ये भी कहा कि अगर आने वाले समय में भाजपा सरकार रही तो पेट में पलने वाले बच्चे का भी भाड़ा देना होगा.

Last Updated :Aug 24, 2022, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.