Sputnik light COVID vaccine : भारत में दिसंबर में लॉन्च होने की संभावना

author img

By

Published : Nov 24, 2021, 8:03 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 8:32 PM IST

Sputnik light COVID vaccine

कोरोना से बचाव के लिए स्पूतनिक लाइट कोरोना टीका (Sputnik light COVID vaccine) का प्रयोग किया जाएगा. स्पूतनिक लाइट भारत में दिसंबर में लॉन्च होने की संभावना है. यह जानकारी के दिमित्रिएव (Kirill Dmitriev) ने दी है.

नई दिल्ली : कोरोना से बचाव के लिए स्पूतनिक लाइट कोरोना टीका (Sputnik light COVID vaccine) का प्रयोग किया जाएगा. स्पूतनिक लाइट भारत में दिसंबर में लॉन्च होने की संभावना है. यह जानकारी के दिमित्रिएव (Kirill Dmitriev) ने दी है.

रसियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (Russian Direct Investment Fund) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) किरिल दिमित्रिएव ने बताया कि स्पूतनिक लाइट कोरोना टीका (Sputnik light COVID vaccine) भारत में दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है.

Sputnik light COVID vaccine
Sputnik light COVID vaccine

बता दें कि इससे पहले रूस के राजदूत ने भारत सरकार का आह्वान किया था कि वह हेट्रो बायोफार्मा द्वारा उत्पादित कोविड-19 टीके की एकल खुराक वाली स्पूतनिक लाइट (Sputnik light) के निर्यात की अनुमति दे.

गौरतलब है कि रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड ने कहा था कि स्पूतनिक लाइट की एक खुराक वाला टीका डेल्टा वेरिएंट (delta variant) के खिलाफ 70 प्रतिशत तक कारगर है.

बताते चलें कि एक खुराक वाले स्पूतनिक लाइट टीके को 15 से अधिक देशों में मंजूरी प्राप्त है और 30 अन्य देशों में इसके पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है.

उल्लेखनीय है कि स्पूतनिक लाइट (Sputnik light) में भी स्पूतनिक-V (Sputnik-v) के अवयव-1 का ही इस्तेमाल होता है.

यह भी पढ़ें-

डेल्टा वेरिएंट पर 70 प्रतिशत प्रभावी है एक खुराक वाला स्पूतनिक लाइट टीका: RDIF

रूस ने भारत सरकार से हेट्रो बायोफार्मा से उत्पादित स्पूतनिक लाइट टीके के निर्यात की अनुमति मांगी

सिंगल डोज कोरोना टीका स्पूतनिक लाइट, 80 फीसदी तक प्रभावी

Last Updated :Nov 24, 2021, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.