क्रूज ड्रग मामला : नवाब मलिक का आरोप, NCB ने 11 को हिरासत में लेकर 3 को छोड़ा

author img

By

Published : Oct 9, 2021, 1:42 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 4:46 PM IST

नवाब मलिक

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने NCB पर आरोप लगाया कि क्रूज ड्रग मामले में 11 लोगों को हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में इनमें से तीन को छोड़ दिया गया. उक्त बातें उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने एनसीबी द्वारा छोड़े गए तीनों व्यक्तियों के नाम भी बताए.

मुंबई : महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि क्रूज ड्रग मामले में तीन लोगों को छोड़ने का आरोप लगाया. शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में तस्वीरों को दिखाते हुए उन्होंने कहा कि एनसीबी ने आठ या दस नहीं बल्कि 11 लोगों को हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में इनमें से तीन को छोड़ दिया गया.

नवाब मलिक का बयान.

उन्होंने कहा कि छोड़े जाने वाले लोगों में ऋषभ सचदेवा, प्रतीक गावा और आमिर फर्नीचर वाला शामिल थे. इस दौरान मलिक ने ऋषभ सचदेवा को छोड़े जाने वाला वीडियो भी मीडिया को दिखाया. उन्होंने वीडियो में दिखाया कि पहले तीनों को एनसीबी दफ्तर में अंदर लाया गया लेकिन कुछ देर बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.

नवाब मलिक ने NCB के अफसर समीर वानखेडे पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा नेताओं के इशारों पर इन तीन लोगों को छोड़ा. जबकि आर्यन खान इन्हीं लोगों के बुलाने पर वहां गए थे. मलिक ने NCB से मांग की कि वह बताए कि आखिर इन तीनों को किसके कहने पर छोड़ा गया. नवाब मलिक नवाब मलिक ने बताया कि ऋषि सचदेवा बीजेपी के युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष मोहित कंबोज के साले हैं. उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रपति से भी सम्मानित किए जा चुके हैं. इस दौरान उन्होंने ऋषभ सचदेवा और मोहित कंबोज की एक साथ खींची हुई तस्वीरें भी दिखाईं. उन्होंने कहा कि जब ऋषि सचदेवा को छोड़ा गया उस समय उसके साथ उनके पिता और चाचा भी थे.

ये भी पढ़ें - क्रूज ड्रग मामला : एनसीबी ने किया नवाब मलिक के आरोपों को खारिज

मंत्री मलिक ने कहा कि प्रतीक गावा और आमिर फर्नीचरवाला इनका नाम सुनवाई के समय अदालत में भी लिया गया था और इन्हीं के बुलाने पर आर्यन खान जहाज पर गए थे. उन्होंने सवाल किया कि 1300 यात्रियों वाले जहाज में एनसीबी ने रेड की जिसमें से 11 लोगों को हिरासत में लिया गया और बाद में 3 लोगों को छोड़ दिया गया. आखिर एनसीबी ने किसके दबाव में आकर इन तीन लोगों को छोड़ दिया. एनसीबी को बताना होगा कि क्या इन लोगों को छोड़ने के पहले जांच पूरी हो गई थी?. उन्होंने समीर वानखेड़े के कॉल रिकॉर्ड की जांच की भी मांग की.

Last Updated :Oct 9, 2021, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.