कानपुर हिंसा: मुख्तार बाबा ने उगले कई राज, रुपये देकर बुलाए गये थे पत्थरबाज
Updated on: Jun 24, 2022, 1:04 PM IST

कानपुर हिंसा: मुख्तार बाबा ने उगले कई राज, रुपये देकर बुलाए गये थे पत्थरबाज
Updated on: Jun 24, 2022, 1:04 PM IST
कानपुर हिंसा मामले की जांच में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. आरोपी मुख्तार बाबा ने एसआईटी की पूछताछ में कई राज उगले हैं. उसने बताया कि 500-1000 रुपये देकर पत्थरबाज लड़कों को बुलाया था.
कानपुर: बीती 3 जून को परेड में हुए बवाल मामले में आरोपी मुख्तार बाबा ने गिरफ्तारी के बाद एसआईटी की पूछताछ में कई राज उगले. मुख्तार ने बताया कि 500 से लेकर 1000 रुपए तक के पत्थरबाज लड़कों को बुलाया गया था.
पुलिस के मुताबिक उनको कहा गया था की जुमे की नमाज के बाद पथराव करना है. चंद्रेश्वर हाता उनके निशाने पर था. कानपुर में इस हाते को लेकर पहले भी बवाल हो चुका है. चंदेश्वर हाता में हमेशा टकराव की स्थिति बनी रहती है. मुख्तार बाबा ने पुलिस को बताया कि यह पूरी तरीके से एक साजिश थी. उसे मालूम था कि 3 जून को शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई वीआईपी भी शहर में मौजूद थे. ऐसे में यह बवाल सुखियों में आ जाएगा.
ये भी पढ़ें- यूपी में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी, 20 जिले संवेदनशील घोषित
जिला प्रशासन मुख्तार की सभी संपत्ति की जांच करा रहा है. बताया जा रहा है मुख्तार ने गलत तरीके से अपनी बेटी और अपनी पत्नी के नाम कई संपत्तियां खरीद रखी हैं. इनकी सूची बनाई जा रही है. मुख्तार से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. माना जा रहा है कि इस मामले को लेकर आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
