IND vs NZ वनडे सीरीज 2023: रायपुर में भारत न्यूजीलैंड मैच की नहीं मिल रही टिकट, कश्मीर से भी पहुंचे हैं खेल प्रेमी

author img

By

Published : Jan 17, 2023, 9:01 PM IST

Tickets not available for India New Zealand match

भारत न्यूजीलैंड के बीच तीन दिवसीय और टी20 मैचों की श्रृंखला का पहला मैच बुधवार से शुरू हो रहा है. सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. दूसरा वनडे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खेला जाना है. रायपुर में पहली बार हो रहे वनडे मैच को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है. जिसके चलते मैच की पूरी टिकट पहले ही दिन बिक गई हैं. लेकिन अभी भी कई क्रिकेट प्रेमियों को टिकट नहीं मिल पा रही है. प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से भी लोग टिकट के लिए भटक रहे हैं. IND vs NZ 2023

IND vs NZ रायपुर वनडे में टिकट का टेंशन

रायपुर: दूसरे राज्यों के खेल प्रेमी तीन चार दिन पहले ही रायपुर पहुंच गए हैं. बावजूद टिकट को लेकर वे मायूस हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने खेल प्रेमियों से खास बातचीत की. आइए जानते हैं उन्हीं की जुबानी.

"हमें कुछ समझ नहीं आ रहा, टिकट कहां से मिलेगी": भारत न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच की टिकट लोगों को नहीं मिल पा रही है. लोग आरडीसीए ग्राउंड के अलावा स्टेडियम तक भी पहुंच रहे हैं. बिलासपुर से पहुंचे खेल प्रेमी कहते हैं कि "हमें टिकट नहीं मिल पा रही है. यहां कोई कहता है कि 20 तारीख को टिकट मिलेगी तो कोई स्टेडियम में नहीं, बल्कि ऑनलाइन टिकट की बात कर रहे हैं. हमें कुछ समझ नहीं आ रहा है. गार्ड से बात करते हैं तो वह भी कह देते हैं कि हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं."

कश्मीर से पहुंचा युवक, टिकट के लिए 4 दिन से भटक रहा: देश में क्रिकेट का रोमांच कितना है आप इस बात से लगा सकते हैं कि "भारत न्यूजीलैंड के मैच को देखने के लिए कश्मीर से भी युवा पहुंचे हुए हैं. वे कहते हैं कि पिछले 4 दिन से टिकट के लिए भटक रहे हैं. भारत न्यूजीलैड वनडे क्रिकेट के लिए ऑनलाइन टिकट अप्लाई करने की कोशिश की, लेकिन उसमें भी हमें टिकट नहीं मिल पाई. वे कहते हैं कि क्रिकेट देखने के लिए ही बलौदा बाजार में अपने परिचित के यहां रुके हुए हैं. पिछले 4 दिन से रायपुर में भटक रहे हैं. 14 जनवरी से ऑफलाइन टिकट मिलने की की बात हुई थी. लेकिन यहां बात करने की कोशिश कर रहा हूं तो हमें ऑफलाइन टिकट भी नहीं मिल पा रही है."

टिकट के लिए भटकना पड़ रहा: देश के अलग-अलग इलाकों पर रहने वाले लोग छत्तीसगढ़ में काम करते हैं. उनमें भी भारत न्यूजीलैंड मैच के लिए रोमांच है और वह भी टिकट के लिए भटक रहे हैं. मूल रूप से झारखंड के रहने वाले युवक कहते हैं कि" शहर में टिकट मिलने की बात कही गई थी. लेकिन वहां भी टिकट नहीं मिल रहा है. स्टेडियम आने पर कुछ लोग बता रहे हैं कि "18 तारीख से मिलेगा. कुछ यह भी कह रहे हैं कि ऑफलाइन मिलेगा तो कुछ ऑनलाइन की बात करते हैं तो ऐसे में हमें समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर टिकट लें तो लें कहां से."


4 घंटे में बिक गई थी 500 वाली टिकट: भारत न्यूजीलैंड का दूसरा वनडे मैच 21 जनवरी को राजधानी रायपुर में खेला जाना है इसे लेकर टिकट की बिक्री 11 जनवरी को शुरू हुई थी. कुछ ही घंटे में 500 वाली सारी टिकटें बिक गई थी. उसके बाद 14 जनवरी से ऑफलाइन टिकटें मिलनी शुरू हुई. लेकिन अब काउंटर पर टिकटें मिलनी बंद हो गई है. लोगों का आरोप है कि "काउंटर पर जाने से गार्ड द्वारा टिकट नहीं होने की बात की जाती है. लोग अब टिकट खरीदने के लिए स्टेडियम भी पहुंचने लगे हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षा में तैनात कर्मी घुसने नहीं देते और न ही उन्हें किसी तरह की कोई जानकारी देते हैं. ऐसे में लोग टिकट के लिए भटक रहे हैं."


यह है टिकटों की कीमत: 300 रुपए में स्टूडेंटस को मिलेगी टिकट, सामान्य टिकट 500, 1000, 1250 और 1500 रुपए की है, 5000 रुपए में सिल्वर सीट की टिकट है, 6000 में गोल्ड सीट की टिकट है, 7500 प्लैटिनम सीट की टिकट है, वहीं 10000 रुपए में कॉर्पोरेट सीट की टिकट है.

यह भी पढ़ें: ind vs nz odi match 2023: रायपुर में भारत न्यूजीलैंड मैच को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 1600 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

क्या कहते हैं जिम्मेदार: छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह ने बताया कि "टिकटों की बिक्री शुरू हुई थी. लेकिन सभी टिकट बिक गए. जल्द ही सेकंड राउंड की टिकटें उपलब्ध करा दी जाएगी. ताकि लोगों को समय पर टिकट मिल सके."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.