शख्स ने घर में सो रही पत्नी और बच्चों को किया आग के हवाले, पत्नी की मौत, बच्चों की हालत नाजुक

शख्स ने घर में सो रही पत्नी और बच्चों को किया आग के हवाले, पत्नी की मौत, बच्चों की हालत नाजुक
कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एक शराबी पति ने विवाद के बाद पत्नी और 2 बच्चों को आग के हवाले कर दिया. इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई. जबकि दोनों बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
कुशीनगर: कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एक शराबी अपने पूरे परिवार को आग के हवाले कर दिया, जिसमें उसकी पत्नी बुरी तरह जल गई. वहीं, एक बेटी और बेटा भी आग की चपेट में आ गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया, जहां पत्नी की मौत हो गई. वहीं दोनों बच्चों की हालत नाजुक बतायी जा रही है.
जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के फर्द मुंडेरा गांव में एक शराबी रामसमुझ ने अपने पत्नी सुभवती समेत तीन बच्चों को आग के हवाले कर दिया. आठ वर्षीय बेटे अंकित ने बताया कि तीन दिन पहले उसके पिता आये थे और उसकी मां से झगड़ा करके चले गए. कल देर शाम फिर वे शराब के नशे में आये और झगड़ा करने लगे. मां हम सभी को लेकर बगल के स्कूल में लेकर छिप गई. रात में जब मामला शांत हुआ तब मां हम लोगों को लेकर कमरे में सोने चली गई. तभी मां और दीदी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. घर में पिता उन पर तेल डाल कर आग से जला दिया था. मैं तख्ते के नीचे छिप गया. लेकिन मां और दीदी के साथ छोटा भाई झुलस गए.
महराजगंज जिले के सपहिया भटहट के रहने वाले मृतिका के भाई राजकुमार ने बताया कि लगभग 11 साल पहले रामसमुझ से उसकी बहन की शादी हुई थी. रामसमुझ के तीन भाई और तीन बहन हैं, जिसमें दो बहनों की शादी हो चुकी हैं. दो भाई और एक बहन की शादी बाकी है. रामसमुझ के माता-पिता की मौत पहले हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: सूचना आयोग ने बीडीओ पर लगाया 25 हजार का जुर्माना, वेतन से रकम वसूलने के आदेश
उसने आगे बताया कि उसका जीजा रामसमुझ शराबी है. पहले पेंटिंग का काम करता था. पर इन दिनों कुछ नहीं कर रहा था. उसकी बहन दूसरे के खेतो में मजदूरी करके बच्चों को पलती थी. कुछ दिन पहले रामसमुझ ने अपने भाई से भी मारपीट की थी. गुरुवार को उसने सोते समय घर मे पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिसमें उसकी बहन सुभवती और भांजी मुस्कान के साथ चार वर्षीय भांजा अरुण झुलस गए. इस दौरान मेडिकल कॉलेज में उसकी बहन की मौत हो गई.
मथौली चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह ने बताया कि पति-पत्नी में विवाद के बाद शराबी पति ने घर में आग लगा दी, जिसमें पत्नी समेत दो बच्चे झुलस गए. जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते तब तक आरोपी मौके से भाग निकला. ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को हाटा सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से घायलों की हालत गम्भीर होता देख सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इस दौरान पत्नी की मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. फिलहाल, आरोपी की तलाश की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
