Una Online Task Fraud: ऑनलाइन टास्क के नाम पर महिला से 4 लाख 26 हजार 835 रुपये की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Published: Oct 26, 2023, 7:58 PM


Una Online Task Fraud: ऑनलाइन टास्क के नाम पर महिला से 4 लाख 26 हजार 835 रुपये की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Published: Oct 26, 2023, 7:58 PM

जिला ऊना में एक महिला से ऑनलाइन टास्क के नाम पर 4 लाख 26 हजार 835 रुपये की ठगी हो गई. कैसे शातिर ने दिया घटना को अंजाम ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Una News) (Una Online Fraud) (cyber fraud) (Una Online Task Fraud).
ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के बंगाणा उप मंडल के तहत पड़ते गांव रौणखर की रहने वाली महिला के साथ ऑनलाइन टास्क के नाम पर 4 लाख 26 हजार 835 रुपये की ठगी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में श्वेता शर्मा पत्नी राजीव कुमार ने बताया कि दो दिन पहले वह इंटरनेट पर कुछ जानकारी खोज रही थी, इसी दौरान उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित एक कंपनी का मैसेज आया. इसके संबंध में एक वेबसाइट पर उन्हें रजिस्टर करने के लिए कहा गया. रजिस्टर करने के बाद महिला को एक टास्क दिया और छोटी राशि का निवेश करने बारे कहा गया. हालांकि कुछ ही देर के बाद महिला के इन्वेस्ट किए गए रुपए उसे वापस भी दे दिए गए. इसके बाद महिला से बड़ी राशि का निवेश करने को कहा और उसके साथ ही उन्हें एक और टास्क भी दिया गया.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में महिला से दरिंदगी, पति को पेड़ से बांधकर पत्नी से गैंगरेप, बंगाल की रहने वाली है पीड़िता
महिला ने संदेश के आधार पर 4,26,835 की राशि निवेश कर दी. इसके बाद हैकर्स ने महिला को दो टास्क और पूरे करने को कहा. महिला ने जल्द ही अपने से वापस मांगे, लेकिन सामने से कोई जवाब नहीं आया. श्वेता शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई करने और उनकी राशि वापस दिलाने की गुहार लगाई है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने कहा है कि ऐसे किसी भी प्रकार के मैसेज पर कोई कार्रवाई न करें. साइबर क्राइम से जुड़े लोग कई प्रकार की तकनीक अपनाकर लोगों की खून पसीने की कमाई को ठगने की ताक में बैठे रहते हैं. उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
