Una News: ऊना में सरकारी एंबुलेंस में मिली अवैध शराब, ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज

Una News: ऊना में सरकारी एंबुलेंस में मिली अवैध शराब, ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज
हिमाचल के जिला ऊना में पुलिस ने एक सरकारी एंबुलेंस से अवैध शराब पकड़ी है. वहीं, पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर... (Una News) (Illegal liquor found in ambulance in Una)
ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में मैहतपुर पुलिस ने एंबुलेंस से अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है. घटना के संबंध में बिलासपुर निवासी एंबुलेंस चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग की है, जो क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से संबंधित है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में महिला से दरिंदगी, पति को पेड़ से बांधकर पत्नी से गैंगरेप, बंगाल की रहने वाली है पीड़िता
मिली जानकारी के मुताबिक मैहतपुर बाजार में विपरीत दिशा से आ रही एक एंबुलेंस को पुलिस टीम ने शक के आधार पर रोका. पुलिस विभाग के सहायक उपनिरीक्षक अतुल कुमार और उनकी टीम ने जब एंबुलेंस में झांक कर देखा तो उसमें एक गत्ते की पेटी पड़ी थी जिस पर रॉयल स्टैग लिखा था. संदेह होने पर पुलिस टीम ने एंबुलेंस को सड़क के किनारे रोक लिया और मामले की तहकीकात शुरू कर दी. गत्ता पेटी को खोलने पर पुलिस ने उसमें से सात बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की.
ये भी पढ़ें- छात्र की मौत के बाद हरकत में आया NIT हमीरपुर प्रशासन, 6 हॉस्टलों के वार्डन समेत सिक्योरिटी और फैकल्टी इंचार्ज को बदला
आरंभिक पूछताछ के दौरान एंबुलेंस का चालक सुरेंद्र कुमार निवासी पंजगाईं जिला बिलासपुर इस शराब के संबंध में कोई भी दस्तावेज या लाइसेंस नहीं दिखा सका. जिसके चलते पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
