उभरते क्रिकेट खिलाड़ी सिद्धार्थ भारद्वाज का निधन, 15 दिन वेंटिलेटर पर रहने के बाद टूटी सांसों की डोर

author img

By

Published : Jan 13, 2023, 2:47 PM IST

Una Cricketer Siddharth Bhardwaj passes away .

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के क्रिकेट खिलाड़ी सिद्धार्थ भारद्वाज का गुजरात के वडोदरा में उपचार के दौरान निधन हो गया है. सिद्धार्थ भारद्वाज रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए गुजरात के वडोदरा गए थे, लेकिन बीमार हो गए. (Cricketer Siddharth Bhardwaj passes away)

ऊना: विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी में अपनी धार-धार तेज गेंदबाजी से हिमाचल प्रदेश की टीम को पहली बार जीत की दहलीज पर ले जाने वाले प्रदेश के युवा और स्टार तेज गेंदबाज सिद्धार्थ भारद्वाज का निधन हो गया है. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के तहत बसदेहड़ा के निवासी 28 वर्षीय सिद्धार्थ भारद्वाज ने गुजरात के वडोदरा में उपचार के दौरान वीरवार रात को अंतिम सांस ली. सिद्धार्थ के निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है. (Cricketer Siddharth Bhardwaj passes away)

सिद्धार्थ भारद्वाज रणजी ट्रॉफी मैच के लिए हिमाचल प्रदेश की टीम में शामिल किए गए थे. रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने के लिए ही सिद्धार्थ भारद्वाज गुजरात के वडोदरा गए थे, लेकिन बीमार होने के चलते वहां मैच नहीं खेल पाए. टीम प्रबंधन ने उन्हें फौरन वडोदरा के ही 1 अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उपचार के दौरान उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई.

सिद्धार्थ भारद्वाज की लगातार गिरती सेहत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखने का फैसला किया. करीब 2 सप्ताह तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद वीरवार रात करीब 9:00 बजे सिद्धार्थ भारद्वाज ने दम तोड़ दिया. जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मदन पुरी ने बताया कि सिद्धार्थ भारद्वाज के शव को वडोदरा से उनके बसदेहड़ा निवास स्थान पर लाया गया. शुक्रवार बाद दोपहर उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास से शुरू हुई.

सिद्धार्थ भारद्वाज के निधन पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल, प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, विधायक सतपाल सिंह सत्ती, पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा, एचपीसीए के पूर्व सचिव सुमित शर्मा, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों में सुरेंद्र शर्मा, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी राजकुमार राजू, नरेंद्र कपिला, कोच योगेंद्र पुरी, अशोक ठाकुर राहुल शर्मा, डॉ. अक्षय समेत अन्य ने शोक व्यक्त किया है. (Siddharth Bhardwaj passes away in Vadodara) (Una Cricketer Siddharth Bhardwaj died)

ये भी पढ़ें: जानिये कौन थे IPS साजु राम राणा, जिन्होंने गलवान हिंसा के बाद ऐसे निभाई थी अपनी ड्यूटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.