10 साल से ऊना में जमे अधिकारी और कर्मचारी करें तैयारी, जल्द होगी ऐसे लोगों की ट्रांसफर: सतपाल सिंह रायजादा

author img

By

Published : Jan 17, 2023, 5:03 PM IST

former MLA Satpal Singh Raizada

former MLA Satpal Singh Raizada: पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने मंगलवार को स्थानीय सर्किट हाउस में जन समस्याएं सुनीं. इस दौरान पूर्व विधायक लंबे अरसे से जिला मुख्यालय के कार्यालयों में जमे अधिकारियों व कर्मचारियों को लेकर भी तल्ख दिखे और उनके तबादले किए जाने की बात तक कह डाली.

पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत करते हुए.

ऊना: लंबे वक्त के बाद अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने मंगलवार को स्थानीय सर्किट हाउस में जन समस्याएं सुनीं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भी मुलाकात की, जबकि अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ विशेष बैठक कर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर रूपरेखा तैयार की. पूर्व विधायक लंबे अरसे से जिला मुख्यालय के कार्यालयों में जमे अधिकारियों कर्मचारियों को लेकर भी तल्ख दिखे और उनके तबादले किए जाने की बात तक कह डाली.

पूर्व विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर प्राथमिकताएं तय की गई हैं जिनको जल्द अमलीजामा भी पहनाया जाएगा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा रिवाज नहीं बदल पाई, लेकिन कांग्रेस की सुक्खू सरकार आने वाले 5 साल बाद हिमाचल प्रदेश का रिवाज बदलकर दिखाएगी. ऊना विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता सतपाल सिंह रायजादा ने मंगलवार को जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनी, जबकि अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए विभिन्न विकास कार्यों को लेकर भी खाका तैयार किया.

पूर्व विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के पंजाब की सीमा से सटे 5 गांव सनोली, मजारा, मलूकपुर, पूना और बीनेवाल में पानी की निकासी का एक व्यापक प्लान तैयार किया जाएगा ताकि लोगों की जलभराव की समस्या को खत्म किया जा सके. वहीं जिला मुख्यालय पर पेश आने वाली ट्रेफिक की समस्या से निपटने के लिए रिंग रोड़ का निर्माण करवाया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि बेशक वो इन विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज नहीं कर पाए है बाबजूद इसके विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का समय समय पर निराकरण किया जाएगा. सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में विधानसभा क्षेत्र में विकास के रथ को तेजी से घुमाया जाएगा.

इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि जिला मुख्यालय के कई कार्यालयों में कुछ अधिकारी और कर्मचारी पिछले 10 सालों से डेरा जमाए बैठे हैं. ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची तैयार कर ली गई है और जल्द उनके यहां से तबादले भी किए जाएंगे. पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार पर हमला करने में जल्दबाजी कर रही है जबकि भाजपा को इस वक्त यह देखना चाहिए कि उनकी हार आखिर क्यों हुई. पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान रिवाज बदलने का नारा दिया था, लेकिन हिमाचल प्रदेश का रिवाज वर्तमान सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार बदलने वाली है.

ये भी पढ़ें- HRTC Volvo Fare: एचआरटीसी की वोल्वो बसों के किराए में 30 फीसदी तक छूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.