कुटलैहड़ विधानसभा सीट पर 37 साल से राज कर रही भाजपा, क्या अब कांग्रेस पलट देगी बाजी?

author img

By

Published : Nov 23, 2022, 3:54 PM IST

कुटलैहड़ विधानसभा सीट

कुटलैहड़ विधानसभा सीट पर भाजपा 1993 से लगातार चुनाव जीतती आ रही है. लेकिन क्या इस बार कांग्रेस बाजी पलट देगी या फिर से यहां कमल खिलेगा? ये देखना काफी दिलचस्प होगा. पढ़ें पूरी खबर...(kutlehar assembly seat)

ऊना: कुटलैहड़ विधानसभा सीट (Kutlehar Assembly Seat) भाजपा के बड़े गढ़ के रूप में जानी जाती है. भाजपा इस सीट पर 1993 से लगातार चुनाव जीतती आ रही है. वीरेंद्र कंवर इस सीट पर प‍िछले चार चुनाव यानी 2003 से लगातार जीतते आ रहे हैं. और भाजपा ने एक बार फ‍िर वीरेंद्र कंवर (BJP Virendra Kanwar) को चुनावी दंगल में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने देवेंद्र कुमार भुट्टो पर विश्वास जताया है. बता दें कि कांग्रेस 1985 के बाद से एक भी यहां एक भी चुनाव नहीं जीत पाई है. (himachal assembly election 2022)

कौन है भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र कंवर: 58 वर्षीय वरेंद्र कंवर हिमाचल की राजनीति का एक बड़ा चेहरा हैं. साल 2017 का चुनाव भाजपा के वीरेंद्र कंवर ने कांग्रेस के व‍िवेक शर्मा को हराकर जीता था. वीरेंद्र कंवर इस सीट पर पिछले चार चुनाव यानी 2003 से लगातार जीतते आ रहे हैं. वहीं, जयराम सरकार के कार्यकाल में वह ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज कृषि मत्स्य व पशुपालन मंत्री के पद पर हैं.

कौन है कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र कुमार: 49 वर्षीय देवेंद्र कुमार भुट्टो काफी समय से राजनीति में सक्रिय है. कांग्रेस ने पहली बार उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है. हालांकि वह प्रदेश की राजनीति के बारे में अच्छी समझ रखते हैं और कांग्रेस पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं. (Himachal Pradesh elections result 2022)

दोनों प्रत्याशियों के पास इतनी संपत्ति: बात अगर कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों की संपत्ति की करें तो भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र कवंर के पास चल संपत्ति 62 लाख 32 हजार और अचल संपत्ति 1 करोड़ 57 लाख 47 हजार है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र कुमार के पास चल संपत्ति 1 करोड़ से ज्यादा है और अचल संपत्ति 10 लाख है.

कुटलैहड़ सीट पर जंग होगी दिलचस्प: इस सीट पर सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही होता रहा है. हलांकि भाजपा को पिछले चार चुनावों में लगातार जीत मिल रही है. वहीं, इस बार कौन जीतेगा ये देखना काफी दिलचस्प होगा. क्या वीरेंद्र कंवर अपनी जीत को बरकरार रख पाएगें या फिर कांग्रेस बाजी पलट देगी ये 8 दिसंबर को पता चल जाएगा. वहीं, इस बार आम आदमी पार्टी भी मैदान में डटी हुई है. आम आदमी पार्टी ने अन‍िल मनकोट‍िया (AAP Anil Mankotiya) पर भरोसा जताया है. ऐसे में अनिल मनकोटिया क्या चुनावी समीकरण को प्रभावित कर पाएंगे ये भी पता चल जाएगा.

कुटलैहड़ व‍िधानसभा सीट पर मतदान: 12 नवंबर को हुए मतदान में बात अगर कुटलैहड़ विधानसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर 76.82% मतदान हुआ है. 8 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे कि कौन प्रत्याशी जीत दर्ज करता है और कौन हारेगा. 8 दिसंबर को पता चल जाएगा कि क्या वीरेंद्र कंवर अपनी जीत को बरकरार रख पाएंगे या फिर कांग्रेस बाजी पलट देगी.

ये भी पढ़ें: हरोली विधानसभा सीट: मुकेश अग्निहोत्री अपनी जीत को रख पाएंगे बरकरार या राम कुमार पलट देंगे बाजी?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.