चंडीगढ़ -धर्मशाला हाईवे पर CTU बस पलटी, 3 यात्रियों को आई मामूली चोटें

author img

By

Published : Jan 24, 2023, 12:34 PM IST

यात्रियों को आई मामूली चोटें

आज सुबह करीब 9 बजे चंडीगढ़ -धर्मशाला हाईवे पर सीटीयू की बस पलट गई. इस दौरान 3 यात्रियों को मामूली चोटें आई. बस में करीब 9 यात्री सवार थे. पुलिस ने प्रथम दृष्टया हादसे का कारण स्किड होना बताया है. (CTU bus accident on Chandigarh Dharamshala highway)

ऊना: मंगलवार सुबह करीब 9 बजे चंडीगढ़ -धर्मशाला हाईवे पर सीटीयू की बस पलट गई. बताया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ तब हल्की बारिश हो रही थी. हादसे में 3 यात्रियों को मामूली चोटें आई, जबकि करीब 9 यात्री बस में सवार थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने निकाला और प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

चंडीगढ़ -धर्मशाला हाईवे पर बस पलटी
चंडीगढ़ -धर्मशाला हाईवे पर बस पलटी

पनोह में हुआ हादसा: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा पनोह में हुआ. प्रथम दृष्टया हादसे का कारण बस का स्किड होना वहां के लोगों और यात्रियों ने बताया है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है, ताकि हादसे के अन्य कारण भी सामने आ सके. बस में करीब 9 यात्री सवार थे, जिनका प्राथमिक इलाज रीजनल अस्पताल में किया गया.

बस चंडीगढ़ जा रही थी: जानकारी के मुताबिक सीटीयू की बस नंबर सीएच 01एजी 1472 कांगड़ा जिले के 32 मील से चंडीगढ़ वापस जा रही थी. इसी दौरान पनोह पहुंचने पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के दौरान बस में करीब 9 यात्री सवार थे, जिनमें से करीब 3 यात्रियों को मामूली चोटें आई. हादसे के चश्मदीद बक्शी सिंह और विशाल ठाकुर ने बताया कि सीटीयू की बस स्किड होकर सड़क पर पलट गई. उनका कहना है कि हाईवे पर जगह-जगह बनाए गए स्पीड ब्रेकर हादसों का कारण बन रहे और इसके लिए जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों को कोई हल निकालना चाहिए.

ब्लैक स्पॉट की होगी जांच: वहीं, डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि पुलिस ने हादसे के संबंध में जांच शुरू कर दी है. बस में सवार यात्रियों, चश्मदीदों और बस के ड्राइवर ,कंडक्टर के बयान दर्ज किए गए हैं. उन्होंने बताया कि हादसे का प्रथम दृष्टया कारण बारिश के चलते सड़क पर स्किड होना माना जा रहा है. जांच में हादसे के सही कारणों का पता लग सकेगा. वहीं ,इस स्थान पर बार -बार हादसे होने के सवाल पर डीएसपी ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच करेगी. अगर जांच में यह बात सामने आई तो इस जगह को ब्लैक स्पॉट चिन्हित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Road Accident In Shimla: पंजाब की गाड़ी खाई में गिरी, 3 की मौत 1 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.