Fire In Solan: सैन्य क्षेत्र सुबाथू में तीन दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
Published: May 21, 2023, 10:28 PM


Fire In Solan: सैन्य क्षेत्र सुबाथू में तीन दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
Published: May 21, 2023, 10:28 PM

सोलन के सैन्य क्षेत्र सुबाथू के बस स्टैंड के पास में तीन दुकानों में आग लग (Fire In military field subathu Shop) गई. दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कई दुकानें जलकर राख हो गई. इस अगलगी में लाखों का नुकसान हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...
कसौली: सोलन जिले में सुबाथू के बस स्टैंड के पास तीन दुकानों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. दरअसल, सैन्य क्षेत्र सुबाथू के बस स्टैंड के पास तीन दुकानों में आग लग जाने से लाखों का नुकसान हो गया. आग गैस लीक होने के कारण लगी. दुकान मालिक ने सूचना अग्निशमन विभाग को दी. वहीं आग की सूचना मिलने के बाद सेना के जवान भी मौके पर पहुंचे. दोनों के प्रयासों से आग पर काबू पाया गया. इस आग में तीनों दुकानों की लाखों संपत्ति जलकर राख हो गया.
तीन दुकानों में रखा सामान जलकर राख: जानकारी के अनुसार सुबाथू बस स्टैंड के समीप मिठाई की दुकान में अचानक से आग लग गई. आग की लपटे इतनी ज्यादा थी कि इससे बगल के दो दुकानों में भी आग पहुंच गई. जिससे इन दोनों दुकानों को भी नुकसान पहुंचा. इसमें घटना में तीनों दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों और सेना के जवानों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग अधिक होने से इस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था.
'आग लगने से करीब 2 लाख का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.':- कायाराम, फायर चौकी प्रभारी
करीब दो लाख का हुआ नुकसान: कुठाड़ फायर स्टेशन की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहीं मौके का निरीक्षण तहसीलदार मुल्तान सिंह बनियार ने भी किया है. उन्होंने बताया नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. अभी तक की रिपोर्ट में करीब दो लाख का नुकसान हुआ है. इसमें मिठाई दुकानदार मंशाराम को दस हजार की फोरी राहत दी गई है. जबकि अन्य दो कारोबारियों को पांच हजार की राशि दी गई है.
ये भी पढ़ें: मंडी में 4 मंजिला मकान के दो कमरों में लगी आग, जानें पुलिस किससे कर रही पूछताछ
