कर्ज से तंग आकर बद्दी में प्रवासी मजदूर ने लगाया फंदा, जंगल में पेड़ से लटका मिला शव

author img

By

Published : Nov 17, 2022, 3:56 PM IST

बद्दी में प्रवासी मजदूर ने लगाया फंदा

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक 30 वर्षीय प्रवासी मजदूर ने कर्ज से तंग आकर आत्महत्या कर (Migrant laborer committed suicide in Baddi ) ली है. बिहार का रहने वाला चुन्नीलाल राजमिस्त्री का काम करता है. चुन्नीलाल ने बुधवार की रात अपने परिवार वालों को फोन करके बताया कि वह लेंटर डालने गया है, इसलिए देरी से आएगा. रात भर परिवार चुन्नीलाल का घर पर इंतजार करता रहा, लेकिन चुन्नीलाल घर नहीं पहुंचा. सुबह चुन्नीलाल का शव गांव के ही एक जामुन के पेड़ से लटका हुआ मिला. वहीं, परिजनों का कहना है कि वह काफी समय से कर्ज को लेकर परेशान था और इसी परेशानी के चलते उसने पेड़ से लटककर फंदा लगा लिया. पढ़ें पूरी खबर...

सोलन: हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक 30 वर्षीय प्रवासी मजदूर ने कर्ज से तंग आकर आत्महत्या कर (Migrant laborer committed suicide in Baddi) ली है. बिहार का रहने वाला चुन्नीलाल अपने परिवार के साथ चनाल माजरा में किराए के मकान में रहता था और वह राजमिस्त्री का काम करता है. चुन्नीलाल ने बुधवार की रात अपने परिवार वालों को फोन करके बताया कि वह लेंटर डालने गया है, इसलिए देरी से आएगा. रात भर परिवार चुन्नीलाल का घर पर इंतजार करता रहा, लेकिन चुन्नीलाल घर नहीं पहुंचा. सुबह चुन्नीलाल का शव गांव के ही एक जामुन के पेड़ से लटका हुआ मिला.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे नालागढ़ सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी (suicide in Baddi of Solan) है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही असल कारणों का खुलासा हो पाएगा. इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए चुन्नीलाल के ससुर मुन्नीलाल ने कहा कि चुन्नीलाल मिस्त्री का काम करता था और उसके सात बच्चे हैं जिनमें 6 बेटी और एक बेटा शामिल है. उन्होंने बताया कि वे काफी समय से कर्ज को लेकर परेशान था और इसी परेशानी के चलते उसने पेड़ से लटककर फंदा लगा लिया.

ये भी पढ़ें: बंपर वोटिंग के बाद कौन होगा रिकार्ड मतों से जीत का हीरो, हिमाचल में वीरभद्र सिंह के नाम है अनूठा रिकार्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.