Vegetable Market Solan: पहाड़ी फ्रांसबीन का स्वाद क्यों मंहगा, जानें सब्जियों के दाम

author img

By

Published : May 12, 2023, 12:28 PM IST

Garlic and French Beans price in Vegetable Market Solan.

सब्जी मंडी सोलन में लहसुन और फ्रासबीन की फसल आना शुरू हो गई है. सब्जी मंडी सोलन में किसानों को लहसुन के 101 रुपये दाम और फ्रासबीन के 80 से 120 रुपये प्रति किलो के दाम मिल रहे हैं. आने वाले दिनों में हिमाचल के लहसुन की बाहरी राज्यों में भी डिमांड बढ़ने की संभावना है.

सोलन: हिमाचल प्रदेश में अब लहसुन और फ्रांसबीन की फसल शुरू हो चुकी है. सब्जी मंडी सोलन में भी लहसुन और फ्रांसबीन की फसल पहुंचना शुरू हो गई है. शुक्रवार को सब्जी मंडी सोलन में जहां किसानों को लहसुन के दाम ₹101 प्रति किलो के हिसाब से मिले हैं. वहीं, दूसरी तरफ फ्रांसबीन के दाम किसानों को आज ₹80 से ₹120 प्रति किलो के हिसाब तक मिल रहे हैं. शुक्रवार को सब्जी मंडी सोलन में किसानों को फ्रांसबीन के दाम ₹114 प्रति किलो मिले हैं. इन दिनों सब्जी मंडी सोलन में लहसुन देवठी और सिरमौर के क्षेत्रों से पहुंच रहा है. हालांकि बीते दिनों हुई बारिश के कारण लहसुन अभी गीला है इसलिए किसानों को दाम जरा कम मिल रहे हैं, लेकिन आगामी 10 से 15 दिनों में जब लहसुन पूरी तरह सूख जाएगा तो उसके दाम किसानों को ₹150 तक भी मिल सकते हैं.

सब्जी मंडी सोलन में छाई ये सब्जियां: सोलन में सिरमौर और शिमला के निचले क्षेत्रों से फ्रांसबीन पहुंच रही है. किसानों को ₹80 से ₹120 प्रति किलो तक फ्रांसबीन के बढ़िया दाम मिल रहे हैं. फ्रांसबीन के सीजन की शुरुआत में किसानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं, जिससे किसानों को काफी मुनाफा मिल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ करसोग के मटर की डिमांड अभी भी बाहरी राज्यों की मंडियों में बरकरार है. ऐसे में किसानों को ₹40 से ₹50 प्रति किलो के हिसाब से मटर के दाम मिल रहे हैं. हालांकि इस बार टमाटर और लोकल सब्जी मंडी में लेट पहुंचेगी, क्योंकि बारिश होने की वजह से किसान फसल लगाने में लेट हुए हैं. इस कारण अभी सब्जी मंडी में टमाटर की फसल का इंतजार करना पड़ेगा. बाहरी राज्य से जो टमाटर मंडी में आ रहा है, उसके दाम किसानों को ₹200 से ₹300 प्रति क्रेट तक मिल रहे हैं.

लहसुन के दामों पर बारिश का असर: सब्जी मंडी सोलन के सचिव रविंद्र शर्मा का कहना है कि सब्जी मंडी सोलन में लहसुन और फ्रांसबीन का सीजन शुरू हो चुका है. किसानों को इनके बेहतर दाम मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को फ्रांसबीन के ₹80 से ₹120 प्रति किलो तक दाम मिल रहे हैं. वहीं, लहसुन के किसानों को ₹80 से ₹100 प्रति किलो तक दाम मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि बीते दिनों हुई बारिश की वजह से लहसुन अभी गीला है तो ऐसे में किसानों को इसके दाम कम मिल रहे हैं, यदि आने वाले दिनों में लहसुन सूख जाता है तो उसके दाम ₹150 प्रति किलो तक किसानों को मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार लहसुन की डिमांड बाहरी राज्यों में बढ़ने की उम्मीद है, जिससे किसानों को और ज्यादा मुनाफा होगा.

ये भी पढ़ें: सोलन में गिरे सब्जियों के दाम, सप्लाई ज्यादा और डिमांड कम होने का असर, जानें किस भाव बिकी कौन सी सब्जी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.