हिमाचल में तकनीकी शिक्षा पर जोर, ITI में शुरू होंगे ड्रोन टेक्नीशियन कोर्स: संजय अवस्थी

author img

By

Published : May 28, 2023, 2:53 PM IST

31st State Level Women Competition at ITI Solan.

आईटीआई सोलन में महिलाओं की 31वीं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसका शुभारंभ सीपीएस संजय अवस्थी ने किया. इस दौरान संजय अवस्थी ने विद्यार्थियों को खेलों का महत्व बताया और अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने को प्रेरित किया.

हिमाचल में तकनीकी शिक्षा पर सीपीएस संजय अवस्थी का बयान.

सोलन: जिला सोलन की आईटीआई सोलन में 31वीं राज्यस्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 27 मई को सीपीएस संजय अवस्थी ने आईटीआई सोलन में किया. इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आईटीआई सोलन की छात्राओं ने प्रस्तुत किए. प्रदेशभर के सभी जिलों की ITI की छात्राओं ने राज्यस्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया.

इस दौरान संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी को लेकर तकनीकी शिक्षा को भी हिमाचल प्रदेश में बढ़ावा दिया जा रहा है. संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से ऐसे पाठ्यक्रम शुरू करने जा रही है, जो युवाओं को आवश्यक कौशल प्रदान कर भविष्य की चुनौतियों से निपटने में सक्षम बनाएंगे. वहीं, संजय अवस्थी ने एनपीए के मामले को लेकर कहा कि ये मामला विचाराधीन है और इसपर जल्द ही बातचीत करके इसे सुलझाया जाएगा.

संजय अवस्थी ने कहा कि एक युवा के जीवन में पुस्तकें और खेल बराबर भूमिका निभाते हैं और उसे बेहतर नागरिक बनाते हैं. उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित किया कि पढ़ाई के साथ-साथ वह खेलों को भी अपने जीवन का हिस्सा बनाएं. संजय अवस्थी ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र ने प्रदेश सरकार ने राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया है और इसके लिए सरकार कार्य कर रही है. इसी के साथ ड्रोन टेक्नीशियन कोर्स को भी अब से आईटीआई में शुरू किया जा रहा है. जिससे स्किल डेवलपमेंट के लिए एक अलग कैरियर युवाओं को मिलेगा. संजय अवस्थी ने कहा कि युवा अपने जीवन में एक लक्ष्य जरूर निर्धारित करें और उसे पूरा करने के लिए प्रयास भी करें.

ये भी पढ़ें: Solan: अब फल सब्जियों व किराना की दुकानों में रेट लिस्ट लगाना होगा अनिवार्य, दुकानदारों के प्रॉफिट मार्जिन को भी विभाग करेगा तय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.