शिमला से दिल्ली जाते वक्त सलोगड़ा में रुकी सोनिया गांधी, Apple शॉप पर की खरीदारी
Published: May 20, 2023, 10:55 PM


शिमला से दिल्ली जाते वक्त सलोगड़ा में रुकी सोनिया गांधी, Apple शॉप पर की खरीदारी
Published: May 20, 2023, 10:55 PM

पिछले दिनों शिमला पहुंची पूर्व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी आज दिल्ली के लिए रवाना हो गईं. इस दौरान रास्ते में सोलन के सलोगड़ा में उनका काफिला रुका. जहां उन्होंने दुकान से सेब की खरीदारी की.
सोलन: कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी आज शिमला से दिल्ली के लिए लौट गई. दिल्ली वापस लौटते वक्त सोलन के सलोगड़ा में सोनिया गांधी ने हनी एप्पल दुकान से फल खरीदे. इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत भी की. वहीं, लोगों ने सोनिया गांधी के साथ फोटो खिंचवाई.
बता दें कि कुछ दिन पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी अपनी बेटी प्रियंका गांधी के साथ शिमला आई थी. इस दौरान सोनिया प्रियंका गांधी के घर पर ठहरी थी. हिमाचल में उनका यह निजी दौरा था. आज छुट्टियां बिताने के बाद सोनिया गांधी वापस लौट दिल्ली गई.
ये भी पढ़ें: Hamirpur: नादौन बनेगा हिमाचल पर्यटन का गेटवे, ₹25 करोड़ की लागत से बनेगा होटल
इस दौरान जैसे ही उनका काफिला को कालका शिमला एनएच पांच पर सलोगड़ा में पहुंचा तो अचानक लोग इकट्ठा हो गए. जिसके बाद सोनिया गांधी अपनी कार से उतरीं और दुकान में जाकर सेब और चेरी की खरीदारी की. इसके दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत की और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई.
सोनिया गांधी सलोगड़ा से निकलने के बाद कुछ देर के लिए चंबाघाट में न्यू सर्किट हाउस रुकी. जहां उन्होंने सोल की पहाड़ियों को निहारा और वहां से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गई. बता दें कि कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी 13 मई को शिमला पहुंची थी. उनसे पहले उनकी बेटी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी शिमला में अपने घर पहुंची थीं.
ये भी पढ़ें: Himachal: दो प्राइवेट यूनिवर्सिटी के VC अयोग्य, शिक्षा नियामक आयोग ने जांच में पाया अपात्र
