Chail Gangrape Case: चायल दुष्कर्म मामला, ज्यूडिशियल कस्टडी पर चारों आरोपी
Published: Oct 29, 2023, 10:38 AM


Chail Gangrape Case: चायल दुष्कर्म मामला, ज्यूडिशियल कस्टडी पर चारों आरोपी
Published: Oct 29, 2023, 10:38 AM

सोलन जिले के चायल में दशहरा उत्सव के दिन सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक महिला के साथ 4 आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. जिसके बाद 28 अक्टूबर तक 4 आरोपियों को पुलिस रिमांड पर रखा गया. जिसके बाद अब अदालत ने चारों आरोपियों को ज्यूडिशियल कस्टडी पर भेजा गया. (Chail Gangrape Case) (4 Accused on Judicial Remand in Chail Gangrape Case)
सोलन: जिला सोलन के चायल क्षेत्र में दशहरा उत्सव के दिन सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल की रहने वाली महिला के साथ हुए दुष्कर्म मामले में सोलन पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है. जिसके बाद अदालत ने अब चारों आरोपियों को 9 नवंबर तक ज्यूडिशियल कस्टडी पर भेज दिया है.
जानकारी देते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि सोलन पुलिस लगातार इस मामले में गहनता से जांच कर रही है. आरोपियों की पुलिस हिरासत रिमांड की अवधि खत्म होने पर उन्हें प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट कंडाघाट की अदालत में पेश किया गया था. जहां से अदालत ने चारों आरोपी को 9 नवंबर तक ज्यूडिशियल कस्टडी पर भेज दिया है. उन्होंने बताया कि सोलन पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है.
बता दें कि दशहरा उत्सव के दिन सोलन जिले के चायल क्षेत्र में सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल की के रहने वाली एक महिला के साथ तीन लोगों ने दुष्कर्म किया था. आरोपी वीरेंद्र, चमन और योगेंद्र ने महिला के साथ दुष्कर्म किया था. जब वह अपने पति और परिवार के सदस्यों के साथ अपने क्वार्टर की तरफ जा रही थी तो तीन आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. उनके साथ एक अन्य व्यक्ति भी था, लेकिन उसने इस घटना का विरोध किया था.
पीड़िता की शिकायत के बाद सोलन पुलिस ने मामला दर्ज किया और तीनों आरोपियों समेत अन्य एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद उन्हें 28 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड मिला था. पुलिस रिमांड खत्म होने पर अदालत ने अब 9 नवंबर तक चारों आरोपियों को ज्यूडिशियल कस्टडी पर भेज दिया है.
