नाहन : शिक्षा की गुणवत्ता और स्कूल भवनों का निर्माण पर खूब काम हुआ: डॉ.बिंदल

author img

By

Published : May 14, 2022, 3:22 PM IST

शिक्षा की गुणवत्ता

विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित (MLA Bindal press conference in Nahan)किया. इस दौरान विधायक ने शिक्षा के क्षेत्र में नाहन विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों की उपलब्धियां मीडिया के साथ साझा की.

नाहन: विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित (MLA Bindal press conference in Nahan)किया. इस दौरान विधायक ने शिक्षा के क्षेत्र में नाहन विधानसभा क्षेत्र में किए गए कार्यों की उपलब्धियां मीडिया के साथ साझा की.मीडिया से बात करते हुए विधायक बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता के विस्तार व स्कूलों में भवनों के निर्माण के लिए पिछले साढ़े 4 वर्षों में बहुत बड़ा प्रयास किया गया. अनेक स्कूलों में भवनों का निर्माण किया गया, जिस पर करीब 22 करोड़ रुएए की राशि व्यय की गई.

1 करोड़ से ज्यादा राशि स्वीकृत: वहीं कई भवनों का निर्माण जारी है, जबकि बहुत से स्कूलों के रखरखाव के लिए भी 2021-22 में 1 करोड़ 8 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई. इसी प्रकार शिक्षा विभाग स्वर्ण जयंती ज्ञानोदय क्लस्टर योजना के तहत बोहलियों, कोलावालाभुड, टोकियों प्राथमिक पाठशालाओं में विभिन्न कार्यों पर 45 लाख व उच्च विद्यालय बर्मापापड़ी में विभिन्न कार्यों के लिए 44 लाख की राशि स्वीकृत की गई.

स्कूलों का अपग्रेडेशन: विधायक बिंदल ने विभिन्न स्कूलों के अपग्रेडेशन की जानकारी देते हुए बताया कि कोलावालाभूड के रिगड़वाला में नई प्राथमिक पाठशाला जल्द ही आरंभ होगी. कून प्राथमिक पाठशाला को स्तरोन्नत कर माध्यमिक पाठशाला करने की नोटिफिकेशन भी हो गई.और चंद दिनों में यह भी शुरू हो जाएगी. इसके अलावा राजकीय माध्यमिक पाठशाला देवका, नलका व कोदेवाला को स्तरोन्नत कर उच्च विद्यालय का दर्जा प्रदान किया गया है. वहीं, राजकीय उच्च विद्यालय बोहलियों, जंगलाभूड व टोकियों को वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का दर्जा सरकार ने प्रदान किया गया. आने वाले वर्ष में भी बहुत से स्कूलों के लिए योजना तैयार की गई है.

मेडिकल कॉलेज का काम तेजी से हो रहा: विधायक बिंदल ने बताया कि कोलावालाभूड में 5 करोड़ की लागत से आईटीआई भवन का जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा, जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पॉलिटेक्निक कॉलेज के नए भवनों का निर्माण 7 करोड़ रुपए की लागत से किया गया. उन्होंने कहा कि टेक्निकल और मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में भी नाहन आगे बढ़ा है. मेडिकल कॉलेज नाहन के नए भवन का निर्माण बहुत तेज गति से चल रहा. यहां पोस्ट ग्रेजुएशन की कक्षाएं शुरू करने के लिए भी मामला प्रेषित कर दिया गया और उम्मीद करते कि साल भर में पोस्ट ग्रेजुएशन की स्वीकृति भी मिल जाएगी. बिंदल ने कहा कि इसी तरह 397 करोड़ की लागत से आईआईएम सिरमौर के नए भवन का निर्माण कार्य भी जोरों पर चल रहा है. नाहन विधानसभा क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में 95 प्रतिशत स्टाफ उपलब्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.