कालाअंब के बैंक में लूट, पिस्टल की नोक पर 3 नकाबपोशों ने दिया घटना को अंजाम

author img

By

Published : May 18, 2023, 7:33 PM IST

3 masked men looted at pistol point in bank in Kala Amb.

जिले सरिमौर के कालाअंब में दिन दिहाड़े द ज्योति सहकारी गैर कृषि बचत व ऋण सभा समिति की शाखा में 3 नकाबपोशों ने पिस्टल की नोक पर लूटपाट को अंजाम दिया. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में द ज्योति सहकारी गैर कृषि बचत व ऋण सभा समिति की शाखा में गुरूवार को दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र हरियाणा की सीमा के साथ सटा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन नकाबपोशों ने पिस्टल की नोक पर इस वारदात को अंजाम दिया और इसके बाद आरोपियों के हरियाणा की तरफ फरार होने की आशंका जताई जा रही है.

पिस्टल की नोक पर लूटपाट: बैंक में लूटपाट की सूचना मिलते ही कालाअंब की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की गहनता से जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस की शुरूआती जानकारी के अनुसार यह घटना दोपहर साढ़े 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है. तीन नकाबपोश बैंक शाखा में दाखिल हुए. उस दौरान समिति के दो कर्मचारी वहां पर मौजूद थे. आरोपियों ने कर्मचारियों से मोबाइल छीना और पिस्टल की नोक पर शाखा का लॉकर खुलवाया. लॉकर में उस समय 1 लाख 78 हजार रुपये का कैश रखा हुआ बताया गया, जिसे आरोपी लूटकर फरार हो गए. उक्त बैंक की शाखा कालाअंब में त्रिलोकपुर मार्ग पर एक गली में स्थित है. सहकारी समिति एक तरह से बैंक की तरह कार्य करती है. बताया जा रहा है कि समिति की शाखाओं में सुरक्षा के इंतजाम इस कारण नहीं होते, क्योंकि यहां बड़ा लेन-देन नहीं होते हैं.

पुलिस कर रही मामले की जांच: वहीं, कालाअंब पुलिस थाना के एसएचओ मोहर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही पूरे मामले की जानकारी को सांझा किया जाएगा. पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है. इस दौरान द ज्योति गैर सरकारी कृषि बचत व ऋण सभा समिति के अध्यक्ष नरेश खापड़ा ने बताया कि मामले की सूचना उन्हें कर्मचारियों से मिली है. कर्मचारियों के अनुसार आरोपियों ने नकाब पहने हुए थे और पिस्टल की नोक पर वह बैंक में लूटपाट कों अंजाम दे गए.

ये भी पढे़ं: सिरमौर के कालाअंब में ट्रक से 4 किलो चूरापोस्त बरामद, चालक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.