संस्कृत महाविद्यालय फागली की मांगों को जल्द पूरा करेगी सरकार- विक्रमादित्य सिंह

author img

By

Published : Mar 18, 2023, 6:00 PM IST

विक्रमादित्य सिंह

प्रदेश लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज संस्कृत महाविद्यालय फागली में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय की विभिन्न मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. पढ़ें पूरी खबर...

शिमला: संस्कृत महाविद्यालय फागली की मांगों को पूरा करने के लिए सरकार प्रयासरत रहेगी. महाविद्यालय में सुरक्षा दिवार लगाने के लिए लोक निर्माण विभाग को उचित दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे. यह बात आज प्रदेश लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने संस्थान में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कही. उन्होंने यह भी कहा है कि स्नातकोत्तर कक्षाएं चलाने के लिए शिक्षा विभाग से मामला उठाया जाएगा

मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला के साथ लगते घंडल में संस्कृत अकदामी के निर्माण के लिए भी सरकार के यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने कॉलेज के गौरवमयी इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कॉलेज संस्कृत भाषा के गौरव को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका लगातार निभा रहा है. उन्होंने कहा कि तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद संस्थान ने अपनी अलग पहचान बनाई है.

कॉलेज के नए भवन की नींव उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने रखी है. जिसके परिणामस्वरूप छात्र आज एक अत्याधुनिक भवन में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. उन्होंने कॉलेज के सभागार को बनाने के लिए हर संभव सहयोग दने की बात भी कही. कार्यक्रम आयोजन के लिए मंत्री ने 25 हजार रुपए की सहयोग राशि देने की भी घोषणा की. संस्थान की ओर से प्राचार्य मुकेश शर्मा और अन्य प्राचार्य ने मुख्य अतिथित एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत एव सम्मान किया.

इस दौरान संस्कृत के विद्वानों को भी सम्मानित किया गया. प्राचार्य मुकेश शर्मा ने कॉलेज की गतिविधियों और मांगों को मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया. छात्रों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्याक्रम आयोजित किए गए. छात्रों द्वारा पेश किए गए नाटक भारत विजयम की सभी ने सराहना की. मुख्य अतिथि ने डॉ.मनोहर लाल शर्मा, और शुभम दिक्षित द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन भी किया. विभिन्न परिक्षाओं और कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को इस दौरान पुरस्कार वितरित किए गए.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल बोले- सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमयाणा में सरकार देगी बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.