Aadhar Update: अब फ्री में करें आधार अपडेट, अगले तीन महीने तक नहीं लगेगा कोई शुल्क
Published: Mar 16, 2023, 6:55 AM


Aadhar Update: अब फ्री में करें आधार अपडेट, अगले तीन महीने तक नहीं लगेगा कोई शुल्क
Published: Mar 16, 2023, 6:55 AM
Aadhar Update Free: यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नागरिकों को मुफ्त में आधार के लिए ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट करने की सुविधा प्रदान करने का फैसला किया है. अब अगले तीन महीने तक आप फ्री में अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकेंगे. इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा.
शिमला: अगर आप अपने आधार में ऑनलाइन जाकर कुछ अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए अब कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा. यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नागरिकों को मुफ्त में आधार के लिए ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट करने की सुविधा प्रदान करने का फैसला किया है. यूआईडीएआई अगले तीन महीने तक आधार अपडेट पर आपसे कोई भी पैसा नहीं लेगा. यूआईडीएआई के इस फैसले से लाखों लोगों को फायदा होगा.
सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 8 से 10 वर्षों के अंतराल में जिन लोगों ने अपना आधार अपडेट नहीं करवाया है. उन्हें अपनी पहचान एवं पते से संबंधित दस्तावेज व प्रमाण-पत्र अपलोड करने होंगे. इसके लिए आधार सेवा केंद्र में 50 रुपये शुल्क देय रहता है, लेकिन लोगों को राहत देते हुए ऑनलाइन आधार अपडेशन सेवा तीन माह तक निःशुल्क रहेगी. कोई भी व्यक्ति 15 मार्च से 14 जून तक इस सेवा का लाभ उठाते हुए अपना ऑनलाइन आधार अपडेशन निःशुल्क करवा सकते हैं. उन्होंने आग्रह किया कि इस निःशुल्क सुविधा का लाभ उठाने के लिए सभी लोग आगे आएं और अपने मोबाइल नंबर भी आधार में अपडेट करवाना अवश्य सुनिश्चित करें.
लेकिन ये सुविधा सिर्फ ऑनलाइन अपडेट पर ही दी जाएगी. अगर आप आधार सेंटर्स पर जाकर डॉक्यूमेंट अपडेट करवाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको पहले जैसे ही 50 रुपये फीस देनी होगी. बता दें कि जिन नागरिकों का आधार 10 साल पहले बना है और कभी अपडेट नहीं हुआ है, उन्हें यूआईडीएआई अपना डेमोग्राफिक डिटेल्स अपडेट करने के लिए प्रूफ ऑफ आईडेंटिटी और पते का प्रूफ फिर से रिवैलिडेट करने को कह रही है. इससे ऑथेनटिफिकेशन के सफलता में तेजी आएगी और इज ऑफ लिविंग में सुधार के साथ-साथ डिलिवरी सर्विस में भी सुधार देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: HP Budget Session 2023: बजट सेशन का तीसरा दिन, CM पेश करेंगे आर्थिक सर्वेक्षण, पारित होंगे दो विधेयक
