हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM

author img

By

Published : May 15, 2022, 9:06 AM IST

NEWS OF HIMACHAL PRADESH

रिश्वत लेने के आरोपी नादौन थाना के पूर्व एसएचओ नीरज राणा को आखिरकार हाई कोर्ट से जमानत मिल (Neeraj Rana got bail) गई है. नीरज को करीब 52 दिन बाद हाकोर्ट से सशर्त जमानत मिली है. जानकारी के मुताबिक नीरज को यह जमानत एक लाख रुपये के मुचलके और एक लोकल जमानती के बाद मिली है. बता दें कि इंस्पेक्टर नीरज राणा बीते 14 मार्च से न्यायिक हिरासत में थे.

रिश्वत लेने के आरोपी नीरज राणा को मिली जमानत, चिट्टा रखने और विजिलेंस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का भी है आरोप: रिश्वत लेने के आरोपी नादौन थाना के पूर्व एसएचओ नीरज राणा को आखिरकार हाई कोर्ट से जमानत मिल (Neeraj Rana got bail) गई है. नीरज को करीब 52 दिन बाद हाकोर्ट से सशर्त जमानत मिली है. जानकारी के मुताबिक नीरज को यह जमानत एक लाख रुपये के मुचलके और एक लोकल जमानती के बाद मिली है. बता दें कि इंस्पेक्टर नीरज राणा बीते 14 मार्च से न्यायिक हिरासत में थे.

धर्मशाला के एचपीसीए के स्टेडियम में योग महोत्सव का आयोजन, अनुराग ठाकुर ने कही ये बात: सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि (Yoga Festival at HPCA Stadium in Dharamshala) योग को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम देशभर में आयोजित किए जाएंगे ताकि अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के उपलक्ष्य पर 21 जून को स्वेच्छा से देश का हर नागरिक योगाभ्यास के साथ जुड़ सके.

HIMACHAL POLICE PAPER LEAK CASE: कुल्लू के बंजार से भी एक आरोपी गिरफ्तार: कुल्लू पुलिस की टीम भी अब पुलिस भर्ती परीक्षा के (himachal police recruitment exam) परिणाम में अधिक अंक लाने वाले सभी अभ्यर्थियों से पूछताछ की जा रही है. इसी पूछताछ के दौरान कुल्लू पुलिस की टीम को जानकारी मिली कि एक अभ्यर्थी ने भी बंजार के रहने वाले ठाकुरदास के खाते में 9 लाख रुपए की राशि ट्रांसफर की है. ऐसे में अब कुल्लू पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि पता चल सके कि उसे प्रश्न पत्र कहां से मिला और आगे उसने किन-किन लोगों को भेजा है.

SHIMLA: राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर गेयटी थियेटर में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन: देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि (death anniversary of Rajiv Gandhi) को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रदेश के कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन ने किया.

पड्डल में जारी चार दिवसीय प्रतियोगिता हुई संपन्न, धर्मशाला ने जीती ट्राइंफ फुटबॉल चैंपियनशिप 2022: मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में आयोजित ट्राइंफ फुटबॉल चैंपियनशिप धर्मशाला की टीम ने अपने नाम कर ली. प्रतियोगिता में धर्मशाला टीम विनर जबकि हिमाचल ट्राइंफ क्लब की टीम दूसरे स्थान पर रही. वहीं, पूरी प्रतियोगिता के दौरान कुल्लू के दिनेश को बेस्ट प्लेयर का टूर्नामेंट चुना गया जिन्हें साइकिल इनाम में दी गई. इसके साथी ही विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि पाल वर्मा ने ट्रॉफी और नकद इनाम देकर सम्मानित किया. इस मौके पर सभी मुकाबलों में एक-एक बेस्ट प्लेयर को आकर्षक पुरस्कार भेंट किए गए.

अधिकारियों का नेता प्रेम जनता पर भारी: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की सीटी स्कैन मशीन का सरकारी फीता कटने का इंतजार: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में (Medical College Hamirpur) सीटी स्कैन सुविधा के लिए अब मरीजों और तीमारदारों को सरकारी फीता कटने का इंतजार है. सवा करोड़ की लागत की सीटी स्कैन मशीन को मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल हमीरपुर में पहुंचे हुए करीब डेढ़ माह हो चुका है और इसे कुछ दिन पहले की इंस्टॉल भी कर लिया गया है. अब जब मशीन को स्थापित किए कई दिन बीत चुके और स्टाफ भी ट्रेंड है तो प्रबंधन का नेता प्रेम लोगों पर भारी पड़ता दिख रहा है. पढ़ें पूरा मामला क्या है...

भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण पर देती है बल: अनुराग ठाकुर: धर्मशाला में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (BJP program in Dharamshala) ने कहा कि हर राजनीतिक दल के पास मौका होता है कार्यसमिति की बैठक करें, चिंतन शिविर करें भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण पर बल देती है.

मंडी: धनोटू में नरेंद्र कुमार के साथ मारपीट मामले में आरोपी गिरफ्तार, 17 मई तक मिला पुलिस रिमांड: मंडी जिले के पुलिस थाना धनोटू के तहत गत 28 अप्रैल को धनोटू में नरेंद्र कुमार के साथ मारपीट करने के आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दोनों आरोपियों को शनिवार (Case of assault with Narendra Kumar in Mandi) को स्थानीय अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने दोनों आरोपियों को 17 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

करसोग में 11.55 करोड़ की उठाऊ पेयजल योजना का लोकार्पण, 8 पंचायतों को रोजाना मिलेगा पानी: करसोग के तहत अब कई पंचायतों में लोगों को (Drinking water crisis in Karsog) अब पेयजल संकट निजात मिलेगी. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शनिवार को 11.50 करोड़ की लागत से तैयार परलोग खड्ड-मांहूनाग उठाऊ पेयजल योजना को जनता लिए समर्पित किया है.

हिमाचल प्रदेश: इन जातियों के लोग खाना खाने अलग बैठें, लाऊड स्पीकर से हुई घोषणा: सिरमौर जिले में जाति के आधार पर एक कार्यक्रम में खाना परोसने का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 47 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि माइक पर एक शख्स जाति के आधार पर अलग-अलग खाना परोसने की बात कह रहा है. वहीं, यह वीडियो पोस्ट कर युवक मदन रांटा ने लिखा कि यह है हमारे हाटी क्षेत्र के हाल और बोलते यह है कि हम सब एक ही समुदाय के लोग हैं, लेकिन इधर तो रोटी भी जाति को देख के दी जाती है, तो हम उन लोगों से पूछते हैं, जो बोलते हैं कि हम एक ही समुदाय के लोग हैं और खान पान भी एक जैसा है. साथ में खाते हैं और हमारे मेले ओर त्योहार भी एक जैसे होते हैं. कोई जात पात नहीं है, तो फिर यह क्या है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.