हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 9 AM

author img

By

Published : May 13, 2022, 9:02 AM IST

NEWS OF HIMACHAL PRADESH

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से 26 अप्रैल से लापता हुए सरकाघाट के 19 वर्षीय धीरज ठाकुर का शव पुलिस ने नलयाना गांव के पास बकर खड्ड से खोदकर बरामद किया है. शव जिसने दफनाया था, उसकी निशानदेही के आधार पर ही शव की बरामदगी हुई है. दरअसल युवक की मौत नशे की ओवरडोज से हुई थी (Youth dies of drug overdose in Mandi) और उसके दोस्तों से घबराकर युवक के शव को खड्ड में दफना दिया था.

नशे की ओवरडोज से हुई युवक की मौत, दोस्तों ने शव को खड्ड में दफनाया, पुलिस ने खोदकर निकाला: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से 26 अप्रैल से लापता हुए सरकाघाट के 19 वर्षीय धीरज ठाकुर का शव पुलिस ने नलयाना गांव के पास बकर खड्ड से खोदकर बरामद किया है. शव जिसने दफनाया था, उसकी निशानदेही के आधार पर ही शव की बरामदगी हुई है. दरअसल युवक की मौत नशे की ओवरडोज से हुई थी (Youth dies of drug overdose in Mandi) और उसके दोस्तों से घबराकर युवक के शव को खड्ड में दफना दिया था.

अलविदा पंडित सुखराम: पंचतत्व में विलीन हुए राजनीति के चाणक्य, अंतिम यात्रा में उमड़े हजारों लोग: संचार क्रांति के मसीहा और राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले पूर्व केंद्रीय संचार राज्य मंत्री पंडित सुखराम का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया है. वीरवार को हनुमानघाट स्थित शमशानघाट पर दिवंग्त पंडित सुखराम का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनके बेटों और पोतों ने पार्थिव देह को मुखाग्नि दी. इससे पहले उनकी अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा. पंडित सुखराम की पार्थिव देह (Funeral of Pandit Sukhram) को ऐतिहासिक सेरी मंच पर दर्शनों के लिए रखा गया जहां आम लोगों सहित (pandit sukhram antim darshan) देश भर के नेताओं ने आकर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए.

हमीरपुर: 5 साल की बच्ची का संदिग्ध परिस्थितियों में कटा गला, शक के घेरे में रिश्तेदार: पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले बरोहा क्षेत्र में पांच वर्षीय मासूम का संदिग्ध परिस्थितियों में गला कटने की (5 year old girl throat slit in Hamirpur) घटना सामने आई है. बच्ची को गंभीर हालत में टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए ले जाया गया है. पढ़ें पूरा मामला...

हिमाचल हाईकोर्ट ने सिविल जज सोलन से मांगा स्पष्टीकरण, गलत आदेश पारित करने का मामला: न्यायिक शक्तियों का प्रयोग करते समय गलत आदेश पारित करने पर हाईकोर्ट ने (High Court seeks clarification from Civil Judge Solan) सिविल जज सोलन से स्पष्टीकरण तलब किया है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर...

सिरमौर: अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को सुनाई 20 साल के कठोर कारावास की सजा: फास्ट ट्रैक कोर्ट सिरमौर के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार की अदालत ने गुरुवार को नाबालिग से दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी को दोषी करार दिया है. मामले की जानकारी देते हुए जिला न्यायवादी चंपा सुरील ने बताया कि यह मामला दिसंबर 2018 का है. मामले में पीड़िता की मां ने 7 फरवरी 2019 को राजगढ़ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में बताया गया था कि दोषी तरसेम लाल उर्फ पप्पू पुत्र मुल्कराज निवासी डाकघर भटोली कलां, जिला गुरदासपुर पंजाब ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. दोषी व्यक्ति पीड़िता के पिता के पास चालक की नौकरी करता था.

जयराम सरकार के लिए गले की फांस बना पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला, क्या खाकी के दाग धो पाएगी भाजपा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि पुलिस भर्ती परीक्षा में हुई धांधली की जांच निष्पक्ष रूप से की जाएगी. सरकार ने परीक्षा की अगली तिथि भी प्रस्तावित कर दी है और अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक निशुल्क यात्रा का (Constable Paper Leak Case Himachal) भी ऐलान किया है. इस बीच पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा से संबंधित पेपर लीक मामले में पुलिस की एसआईटी ने जांच और तेज कर दी है. अभी शक की सुई पुलिस पर ही घूम रही है.

पन्नू का भड़काऊ ऑडियो और वीडियो कई बार वायरल हुआ है, घबराने की जरूरत नहीं: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर: गुरपतवंत पन्नू का वीडियो ऑडियो एक बार नहीं बल्कि (Jairam Thakur in Dharamshala) अनेक बार वायरल हो चुका है उसे हमने न तो पहले सीरियस तरीके से लिया था और न ज्यादा गम्भीर होने की जरूरत है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इन घटनाओं के बाद प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी गई है. सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, पर्यटक भी बिना डर के हिमाचल में आ सकते हैं. मगर इस शांतिपूर्ण राज्य में इसकी आड़ में उपद्रव मचाने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी.

हिमाचल और दक्षिण कोरिया के बीच निवेश पर मंथन, उद्योग विभाग के आयोजन में पहुंचा 11 सदस्यीय कोरियाई प्रतिनिधिमंडल: हिमाचल और दक्षिण कोरिया के बीच निवेश को लेकर गुरुवार को शिमला में (Himachal and South Korea Event in Shimla) एक महत्वपूर्ण आयोजन हुआ. हिमाचल सरकार के उद्योग विभाग और कोरिया के प्रतिनिधिमंडल के बीच निवेश को लेकर चर्चा हुई. बैठक में किन मुद्दों पर बातचीत हुई इस बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

पन्नू नहीं है कोई सरदार, हिमाचल का सिख समुदाय CM जयराम के साथ है: इंदरजीत सिंह: कांग्रेस प्रदेश सचिव और कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय सदस्य इंदरजीत सिंह ने कहा कि सिख समुदाय को अलग देश की कोई आवश्यकता नहीं है. विदेश में बैठ कर धमकियां देने वाला पन्नू जो खुद ही एक सरदार नहीं है न ही वह सिख दिखते हैं. जो सिख हैं वो अपने कर्म से पहचाना जाता है. इंदरजीत सिंह ने कहा कि सिखों का पहले भी शहादत का इतिहास रहा है पहले भी हमारे गुरुओं ने अपनी जान गंवाई है और अब आगे भी आवश्यकता पड़ेगी तो अपने हिंदुस्तान के लिए सिख अपनी जान भी देंगे. उन्होंने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से मांग है कि पन्नू के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

11 दिन तक इटली और ऑस्ट्रिया में बागवानी की एबीसी सीखेंगे हिमाचल के 3 IAS और 1 HAS अफसर: हिमाचल के तीन आईएएस व एक एचएएस अधिकारी 11 दिन तक विदेश में बागवानी की उन्नत तकनीक (himachal officers learn horticulture advanced techniques) सीखेंगे. हिमाचल सरकार के अधिकारी इटली और आस्ट्रिया के दौरे पर कल दिल्ली से रवाना (himachal officer foreign tour) होंगे. पढ़ें पूरी खबर...

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब: माफियाओं द्वारा किडनैप माइनिंग इंस्पेक्टर को पुलिस ने ढूंढा, बयान के आधार पर जांच शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.