आम जनता से हफ्ते में दो बार मिलेंगे CM सुक्खू, जनप्रतिनिधियों व पार्टी वर्करों के मिलने का समय भी किया तय

author img

By

Published : Mar 11, 2023, 6:34 PM IST

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से मिलने के लिए समय निर्धारित कर दिया है. अब आम लोग सप्ताह में दो बार CM से मिल सकेंगे. इसके अलावा जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए भी समय निर्धारित किया गया है.

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से मिलने के लिए समय निर्धारित कर दिया है. अब आम लोग सप्ताह में दो बार मुख्यमंत्री से मिल सकेंगे. इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए भी समय निर्धारित किया गया है. विधायकों, पूर्व विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए रोजाना मिलने के समय रखा गया है.
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी लोगों से मिलने के लिए समय तय कर दिया है. पूर्व में जयराम ठाकुर और वीरभद्र सिंह ने भी इस तरह लोगों से मिलने का समय तय किया था. वे निर्धारित समय में लोगों से मिलते थे.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी लोगों से मिलने के लिए समय तय कर दिया है. मुख्यमंत्री सिंह सुक्खू से मिलने के लिए लोगों को अब राज्य सचिवालय नहीं आना पड़ेगा. मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास ओक ओवर में ही आम लोगों से हफ्ते में दो बार मिलेंगे. मुख्यमंत्री प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 9 से 11 बजे तक जनता से मिलने के लिए अपने सरकारी आवास ओक ओवर में उपलब्ध रहेंगे.

इसी तरह पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए मुख्यमंत्री सोमवार व वीरवार को शाम 5 से 6 बजे तक सचिवालय में उपलब्ध रहेंगे. वहीं, विधायकों, पूर्व विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए भी मिलने का समय तय किया गया है. मुख्यमंत्री प्रत्येक कार्य दिवस पर दोपहर बाद 3 बजे से शाम 5 बजे तक सचिवालय में इनसे मिलने के लिए मौजूद रहेंगे.

ओक ओवर शिफ्ट होने के बाद शुरू की व्यवस्था: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अब अपने सरकारी आवास ओक ओवर शिफ्ट हो गए हैं. अभी तक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्टेट गेस्ट हाउस पीटरहॉफ में रह रहे थे. ओक ओवर में रिनोवेशन का कार्य चल रहा था, जो कि कुछ दिन पहले पूरा हो गया है. इस तरह सीएम बनने के तीन माह बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू अब अपने सरकारी आवास ओक ओवर गए हैं.

इससे पहले आम लोग, कार्यकर्ता और जन प्रतिनिधि उनसे मुलाकात के लिए होटल पीटरहॉफ ही पहुंच रहे थे. सीएम के अब ओक ओवर शिफ्ट होने से आम लोग उनसे यहीं मिल सकेंगे. अब लोगों से मिलने के लिए यहां समय निर्धारित किया गया है. मुख्यमंत्री के समय निर्धारित करने से आम लोगों को सुविधा होगी, क्योंकि वह एक निर्धारित समय में उनसे मिल सकेंगे.

इसी तरह पार्टी कार्यकर्ताओं और जन प्रतिनिधियों के लिए भी समय निर्धारित किया गया है. अभी तक समय निर्धारित न होने से पीटरहॉफ या सचिवालय में उनसे मिलने के लिए भीड़ लग रही थी. जिससे लोगों को असुविधा हो रही थी, लेकिन अब पार्टी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के लिए भी अलग से समय निर्धारित किया गया है. इससे आम लोग निर्धारित समय में सीएम से मिल सकेंगे और उनकी समस्याओं का मौके पर निपटारे भी किया जाएगा.

हालांकि किसी बैठक या कार्यक्रम के सिलसिले में होने की वजह से या शिमला से बाहर रहने के कारण निर्धारित समय में मुख्यमंत्री नहीं मिल पाएंगे. प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि जनता की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लोगों से सप्ताह में दो बार मिलेंगे. इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के लिए भी मिलने का समय निर्धारित किया गया है.

ये भी पढे़ं: HPSSC के बाद विवादों में घिरा हिमाचल लोक सेवा आयोग, Absent अभ्यर्थी को किया पास, CM ने दिए जांच के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.