बर्फ देखने की चाह लिए हिमाचल पहुंच रहे टूरिस्ट, निगम ने जारी की एडवाइजरी, कारोबारियों के खिले चेहरे

author img

By

Published : Nov 16, 2022, 5:30 PM IST

tourists coming to shimla

बर्फबारी के बाद मौसम खुलते ही हिमाचल में काफी तादाद में सैलानी आ रहे हैं. बर्फ देखने की चाह पर्यटकों को पहाड़ों की ओर खींच रही है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार 19 नवंबर से मौसम फिर करवट बदलेगा. पढ़ें पूरी खबर...(weather in himachal pradesh)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है. शिमला के साथ ही मनाली और लाहौल स्पीति की ओर पर्यटक रुख करने लगे हैं. खासकर लाहौल-स्पीति में बर्फबारी की चाह में पर्यटक काफी तादाद में पहुंच रहे हैं. ऐसे में पर्यटन निगम ने एडवाइजरी भी जारी की है और पर्यटकों को वाहनों को चलाने में एहतियात बरतने की हिदायत दी है. (weather in himachal pradesh)

होटलों में हो रही एडवांस बुकिंग: इसके अलावा कुल्लू-मनाली, डलहौजी और नारकंडा में बर्फबारी के बाद होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. जिससे पर्यटक कारोबारियों को इस साल विंटर सीजन में अच्छा कारोबार होने की उम्मीद जगी है. कोरोना के चलते बीते दो साल में पर्यटक कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया था, लेकिन इस साल समर सीजन में काफी पर्यटक हिमाचल पहुंचे थे. वहीं, विंटर सीजन में भी पर्यटकों ने हिमाचल का रुख करना शुरू कर दिया है और होटलों में भी एडवांस बुकिंग की जा रही है. हर रोज काफी तादाद में पर्यटक हिमाचल पहुंच रहे हैं. (snowfall in himachal) (snowfall in kullu)

वीडियो

पहाड़ों की रानी भी पर्यटकों से हुई गुलजार: वीरवार को भी राजधानी शिमला में पर्यटकों का हुजूम उमड़ा रहा. काफी तादाद में पर्यटक रिज मैदान और माल रोड पर टहलते नजर आए. पर्यटकों का कहना है कि वह शिमला आकर यहां के मौसम का आनंद ले रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि वह बर्फ देखने के लिए यहां आए हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनकी ये इच्छा जल्द पूरी होगी. वहीं, पर्यटकों की आमद बढ़ने से घुड़सवारी करवाने वाले, फोटोग्राफर और टैक्सी कारोबारी भी काफी खुश नजर आए.

कारोबारियों को अच्छा कारोबार होने की उम्मीद: कारोबारियों का कहना है पुरे साल विंटर सीजन का इंतजार रहता है. इससे ना केवल होटल कारोबारी बल्कि छोटे-छोटे कारोबारी, घुड़सवारी करवाने वाले और फोटोग्राफर के काम में भी इजाफा होता है. उन्होंने कहा कि 2 सालों से कोरोना की वजह से जितना नुकसान हुआ था उसकी भरपाई की उम्मीद लगाए सभी कारोबारी बैठे हैं. उनकी रोजी-रोटी पर्यटकों पर ही निर्भर करती है और इस बार विंटर सीजन में काफी अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है. वहीं, वह सभी आस लगाए बैठे हैं कि शिमला में भी जल्द ही बर्फबारी होगी. (snowfall in manali) (tourists coming to shimla)

निगम ने की पर्यटकों से ये अपील: वहीं, पर्यटन निगम के होटलों में भी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. शिमला और मनाली में पर्यटन निगम के होटल बुक होना शुरू हो गए हैं. पर्यटन निगम के निदेशक अमित कश्यप ने कहा कि विंटर सीजन शुरू हो गया है और लाहौल-स्पीति, मनाली सहित ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी हुई है. जिससे बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटन शिमला सहित कुल्लू मनाली पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार विंटर सीजन में काफी टूरिस्ट आने की उम्मीद है. पर्यटन निगम के निदेशक अमित कश्यप ने कहा कि लाहौल स्पीति में काफी ज्यादा पर्यटक जा रहे हैं और उनके लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है. सभी पर्यटक वाहन चलाते समय एहतियात बरतें. (tourists coming to himachal)

19 नवंबर से मौसम लेगा करवट: बता दें की बीते दिनों लाहौल-स्पीति, किन्नौर, मनाली, नारकंडा में बर्फबारी हुई है. बर्फबारी की सूचना मिलते ही खासकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के पर्यटकों ने हिमाचल का रुख करना शुरू कर दिया है. वहीं, आगामी दिनों में भी मौसम के करवट बदलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार 19 नवंबर से मौसम फिर करवट बदलेगा.

ये भी पढें: हिमाचल में बर्फबारी: पहाड़ों ने ओढ़ी सफेद चादर, पर्यटकों के खिले चेहरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.