Shimla Girl Students Molested: लॉ यूनिवर्सिटी की छात्राओं के साथ मनचलों ने की छेड़खानी, पुलिस ने हिरासत में लिए चारों आरोपी
Published: Oct 30, 2023, 12:33 PM


Shimla Girl Students Molested: लॉ यूनिवर्सिटी की छात्राओं के साथ मनचलों ने की छेड़खानी, पुलिस ने हिरासत में लिए चारों आरोपी
Published: Oct 30, 2023, 12:33 PM

हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामले में शिमला जिले में लॉ यूनिवर्सिटी की 3 हॉस्टल की छात्राओं के साथ 4 मनचलों ने सड़क पर छेड़खानी की और अश्लील हरकतें की. विरोध करने पर आरोपियों ने छात्राओं के साथ मारपीट की. वहीं, पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़ लिया है. (Shimla Girl Student Molested) (Shimla Crime News)
शिमला: हिमाचल प्रदेश में महिलाओं और युवतियों के प्रति आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से महिलाओं और युवतियों से छेड़खानी के मामले सामने आ रहे हैं. आए दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसे मामले सामने आ रहे हैं. हिमाचल पुलिस की सख्ती के बाद भी इन आपराधिक मामलों में कमी नहीं आ रही है. प्रदेश में मनचलों के हौसले इतने ज्यादा बुलंद हो गए हैं कि लड़कियों का सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है. ऐसा ही छात्राओं के साथ छेड़खानी का एक मामला शिमला जिले से सामने आया है.
4 मनचलों पर केस दर्ज: मिली जानकारी के अनुसार शिमला जिले के घंडल में लॉ यूनिवर्सिटी 4 मनचले युवकों ने हॉस्टल की 3 छात्राओं के साथ छेड़खानी की और अश्लील हरकतें की. शिमला पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित छात्रों ने बताया कि रविवार देर शाम हॉस्टल से खाना खाने के बाद वह अपनी सहेली को छोड़ने जा रही थी. इस दौरान सड़क किनारे एक गाड़ी में बैठे चार युवकों ने उनके साथ अश्लील हरकतें की. जब छात्राओं ने इसका विरोध किया तो मनचलों ने उनके साथ मारपीट की. पीड़ित छात्राओं की शिकायत पर शिमला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चारों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक घंडल के पास सड़क के किनारे एक गाड़ी (नंबर HP 63 B 9201) में बैठे हुए थे. छात्राओं को देकर 4 आरोपी युवक गाड़ी से निकले और उनके साथ अश्लील हरकतें करने लगे. जब उन्होंने इस बात पर विरोध जताया तो मनचलों ने छात्राओं के साथ मारपीट की. एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि की है.
शिमला में बढ़ रहे दुष्कर्म के मामले: शिमला जिले में दुष्कर्म के बढ़ते मामलों के चलते गर्ल्स हॉस्टल और कॉलेज के आसपास पुलिस की तैनाती कर दी जाती है, लेकिन बाद में जैसे ही पुलिस बल वहां से हटता है. मनचलों का हौसला फिर से बुलंद हो जाता है और वह युवतियों को परेशान करना शुरू कर देते हैं. शहरों में हॉस्टल और कॉलेजों के आसपास पुलिस रहती है, लेकिन दूरदराज के इलाकों में गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं इन मनचलों के डर से खुद ही असुरक्षित महसूस करती हैं.
