आरटीओ रामपुर बोले- इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल पर्यावरण के लिए फायदेमंद और भविष्य के लिए जरूरी
Published: Mar 13, 2023, 7:14 PM


आरटीओ रामपुर बोले- इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल पर्यावरण के लिए फायदेमंद और भविष्य के लिए जरूरी
Published: Mar 13, 2023, 7:14 PM
रामपुर बुशहर में आरटीओ नरेश शर्मा इलेक्ट्रिक वाहन का प्रयोग कर रहे हैं. नरेश शर्मा ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहन पर्यावरण की दृष्टि से यह बेहतरीन कदम है. (RTO Rampur on Electric Vehicle) (RTO Rampur using electric vehicle) (electric vehicle in himachal)
रामपुर: ग्लोबल वार्मिंग व लगातार पेट्रोल व डीजल की कीमतों में इजाफे को देखते हुए हिमाचल सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने का बेहतरीन कदम उठाया है. जो आने वाले समय के लिए बेहद जरुरी है. जिसको लेकर अब हिमाचल वासियों को इलेक्ट्रिक वाहन का इस्तेमाल करने के लिए तैयार होना होगा. जिसकी शुरुआत परिवहन विभाग के अधिकारियों से शुरू कर दी है. अभी तक हिमाचल प्रदेश में परिवहन विभाग में 17 इलेक्ट्रिक वाहन मौजूद हैं. जिसका प्रयोग अधिकारी कर रहे हैं.
वहीं, रामपुर बुशहर में भी आरटीओ इलेक्ट्रिक वाहन का प्रयोग कर रहे हैं. रामपुर बुशहर में टाटा नेक्सा पहुंच चुकी है, जिसे आरटीओ नरेश शर्मा द्वारा प्रयोग किया जा रहा है. जानकारी देते हुए नरेश शर्मा ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहन में मेंटेनेंस का खर्चा नहीं है. वहीं, बढ़ती महंगाई में पेट्रोल और डीजल से भी मुक्ति मिल चुकी है. उन्होंने बताया कि एक समय में इस गाड़ी को 4 घंटे में पूरा चार्ज किया जाता है. जिसके बाद यह गाड़ी 350 किलोमीटर से अधिक चलती है. उन्होंने बताया कि वह इस गाड़ी में अभी तक शिमला से रामपुर, रामपुर से किन्नौर, रामपुर से कुल्लू के खनाग तक का लंबा सफर कर चुके हैं. जो बेहतरीन और आरामदायक रहा.
आरटीओ ने बताया कि पर्यावरण की दृष्टि से यह बेहतरीन कदम है. रामपुर बुशहर में भी विभिन्न स्थानों पर जगह का चयन किया जा रहा है जहां पर बसों को चार्ज किया जा सके. इसको लेकर सरकार को सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद भेज दी गई हैं. उन्होंने बताया कि दत्तनगर व ज्यूरी में दो स्थान रामपुर उपमंडल में चयनित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले समय के लिए यह बेहतरीन कदम है. यदि हमें अपने पर्यावरण को आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित करना है तो सभी को इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग करना होगा.
वहीं, इस दौरान आरटीओ के इलेक्ट्रिक वाहन के चालक ने बताया कि वह गाड़ी को बस स्टैंड में स्थापित चार्जिंग पॉइंट से 4 घंटे चार्ज करते हैं. जिसके बाद रामपुर व आसपास के क्षेत्र में यह गाड़ी 370 तक की एवरेज देती है. वहीं, उन्होंने बताया कि यदि प्लेन जगह पर इस गाड़ी को चलाया जाए तो 400 किलोमीटर की एवरेज देगी. उन्होंने बताया कि इसमें खर्चा भी नाममात्र का है और काफी आरामदायक है. चलाने में थोड़ी भिन्न है, लेकिन इसे पहले समझने का प्रयास करना पड़ता है. उसके उपरांत इस वाहन को चलाना काफी सरल हो जाता है. उन्होंने बताया कि अपने घर पर भी इसे चार्ज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में टूरिस्ट पुलिस विंग का किया जाए गठन, बजट में कांग्रेस सरकार करे प्रावधान
