Republic Day in Shimla: गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू, रिज पर भव्य परेड के लिए जवानों ने बहाया पसीना
Updated on: Jan 21, 2023, 8:00 PM IST

Republic Day in Shimla: गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू, रिज पर भव्य परेड के लिए जवानों ने बहाया पसीना
Updated on: Jan 21, 2023, 8:00 PM IST
शिमला में मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस के लिए तैयारियां शुरू हो गई (Republic Day in Shimla) हैं. समारोह के दौरान होने वाली परेड के लिए शनिवार को रिहर्सल की गई. इसमें पुलिस, होमगार्ड और सेना के जवानों ने हिस्सा लिया. राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस पर शिमला में राज्यस्तरीय कार्यक्रम होगा. जिसके लिए इन जवानों ने पसीना बहाया.
शिमला: राजधानी शिमला के रिज मैदान पर होने वाली गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पुलिस परेड रिहर्सल आज से शुरू हो गई है. राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हर साल की तहर इस साल भी मार्च पास्ट किया जाएगा, जिसमें जेएंडके राइफल्स, आईटीबीपी, पुलिस की महिला व पुरुष टुकड़ियां, बैंड, होम गार्ड, यातायात पुलिस, एनसीसी, एनएसएस, डाक सेवा और राज्य आपदा प्रबंधन के जवान अपनी प्रस्तुति देंगे. वहीं, 24 जनवरी से सभी टुकड़ियां परेड के लिए फुल ड्रैस रिर्हसल शुरू करेंगी.
इस वर्ष राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सभी विभाग अपनी झांकियों में आकर्षक व ज्ञानवर्धक तथा नीतियों को नएपन के साथ प्रदर्शित करेंगे. समारोह में हिम ऊर्जा, बागवानी विभाग, कृषि, पर्यटन विभाग, पुलिस विभाग, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, शिक्षा विभाग, नगर निगम शिमला, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकियां मुख्य आकर्षण रहेंगी. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदेश व अन्य राज्यों की लोक संस्कृति को दर्शाने पर जिला प्रशासन ने बल देते हुए कार्यक्रमों में विविधता लाने के निर्देश भी दिए हैं.
रिज पर दिखेगी सुख आश्रय मॉडल की झलक: हिमाचल में गणतंत्र दिवस समाहोर इस बार खास रहने वाला है. शिमला में गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे. इस गणतंत्र दिवस की खास बात यह होगी कि इस दौरान प्रदेश की सुक्खू सरकार के सुख आश्रय मॉडल की झलक समारोह के दौरान देखने को मिलेगी. प्रदेश के निराश्रित महिलाओं के साथ बेसहारा बच्चों के लिए शुरू की गई योजनाओं को हिमाचल प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री सुख आश्रय सहायता कोष योजना को झांकी के रूप में प्रस्तुत करेगा.
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं और सभी विभागों की पहले से ही जिम्मेदारियां दे दी गई हैं. सुखाश्रय मॉडल झांकियों का आकर्षण रहेगा, जिसके लिए विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं.
आदित्य नेगी, DC शिमला.
ये भी पढ़ें: शिमला में पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज को स्कूटी सवार ने मारी टक्कर, IGMC में भर्ती
