BJP Mission 2024: हिमाचल में इस दिन से शुरू होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा, 90 रथ करेंगे केंद्र की उपलब्धियों का बखान
Published: Nov 20, 2023, 1:09 PM


BJP Mission 2024: हिमाचल में इस दिन से शुरू होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा, 90 रथ करेंगे केंद्र की उपलब्धियों का बखान
Published: Nov 20, 2023, 1:09 PM

Viksit Bharat Sankalp Yatra: मिशन 2024 के लिए भाजपा ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा की है. हिमाचल के जनजातीय क्षेत्रों में भी ये यात्रा जारी है. जबकि शेष हिमाचल में 25 नवंबर को इसकी शुरुआत की जाएगी. जिसके लिए प्रदेश भर में 90 रथ (गाड़ियां) चलाई जाएगी.
शिमला: मिशन 2024 के लिए भाजपा ने कमर कस ली है. केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को लेकर भाजपा देश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू करने जा रही है. हिमाचल में भी भाजपा 25 नवंबर से इस यात्रा की शुरुआत करेगी. इसके तहत पूरे हिमाचल में केंद्र की योजनाओं का बखान करने के लिए 90 रथ चलाए जाएंगे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में मोदी सरकार द्वारा पिछले 9 सालों में किए गए कामों की उपलब्धियां बताई जाएगी. मोदी सरकार ने विभिन्न प्रकार की योजनाएं, समाज कल्याण, गरीब कल्याण और समस्त समाज के उत्थान के लिए चलाई हैं. यह केंद्र सरकार की एक व्यंगम यात्रा है जो पूरे देश में शुरू की गई है. 15 नवंबर को झारखंड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस यात्रा को शुरू किया था. हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में प्रथम चरण के तहत यह यात्रा शुरू हो गई है. जबकि बाकि प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा 25 नवंबर से शुरू की जाएगी.
इस यात्रा का उद्देश्य बहुत महत्वपूर्ण है, हमारे गांव-गांव में यह रथ पहुंचेंगे. इसमें केंद्र और प्रदेश सरकार की संपूर्ण जानकारियां रहेगी. गरीबों के लिए, माताओं बहनों के लिए, रोजगार संबंधित कौन सी योजनाएं हैं, महिला मंडलों के लिए कौन सी योजनाएं हैं, स्वास्थ्य संबंधित आदि जो योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है, उन योजनाओं की जानकारियां आम जनमानस को प्राप्त करवाई जाएगी, ताकि प्रत्येक व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ ले सके. इसको लेकर एक अत्यंत महत्वपूर्ण यात्रा का शुभारंभ हुआ है. - डॉ. राजीव बिंदल, प्रदेश अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश भाजपा
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा की हिमाचल प्रदेश में 90 गाड़ियां इस यात्रा के तहत चलाई जाएंगी. प्रथम चरण में हिमाचल के जनजातीय क्षेत्र में यह गाड़ियां चल चुकी हैं और 25 नवंबर से शेष हिमाचल के अंदर भी यह रथ चलने शुरू हो जाएंगे. इन रथों में विभिन्न प्रकार के पत्र और किताबें उपलब्ध होंगी, उन पत्रक और पुस्तकों को पढ़कर सभी योजनाओं की संपूर्ण जानकारी ले सकते हैं. कुछ वीडियो रील इन रथों के अंदर उपलब्ध रहेगी जो की इनमें दिखाई जाएंगी, जिससे बहुत सभी लोगों को सारी जानकारियां प्राप्त होगी. इसमें सभी मोबाइल एप्स की जानकारी होगी, जिससे अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके सभी योजनाओं के बारे में जाना जा सकता है.
