अच्छी खबर: अब PWD रेस्ट हाउस में पर्यटक भी कर सकेंगे बुकिंग, इतना है किराया

author img

By

Published : Nov 19, 2022, 8:01 PM IST

PWD rest houses in Himachal

हिमाचल आ रहे पर्यटक अब लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस और सर्किट हाउस में कमरा बुक करवा सकते (Booking in PWD Rest House in Himachal)(Booking in PWD Circuit House in Himachal) हैं. विभाग ने अपने रेस्ट हाउस और सर्किट हाउस को सभी के लिए खोल दिया है. इनमें अब 50 फीसदी कमरे सभी के लिए रखे गए हैं. इसके लिए आनलाइन बुकिंग की जा सकती है.

शिमला: अगर आप हिमाचल में अतिथि बनकर आना चाहते हैं तो आप अब लोक निर्माण विभाग (PWD) के रेस्ट हाउस और सर्किट हाउस में कमरा बुक करवा सकते हैं. विभाग ने अपने रेस्ट हाउस और सर्किट हाउस को सभी के लिए खोल दिया है. इनमें अब 50 फीसदी कमरे सभी के लिए रखे गए हैं. इसके लिए आनलाइन बुकिंग की जा सकती है.(Booking in PWD Rest House in Himachal)(Booking in PWD Circuit House in Himachal).

ऐसे करें सरकारी रेस्ट हाउस की आनलाइन बुकिंग: रेस्ट हाउस और सर्किट हाउस की बुकिंग के लिए विभाग ने अतिथि पोर्टल बनाया है. इस पर जाकर लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस बुकिंग पर क्लिक करना होगा. इसे बाद बुकिंग के बारे में अपनी डिटेल देनी होगी. जिन अधिकारियों के अधीन रेस्ट हाउस है वो इसकी बुकिंग की कंफर्मेशन देंगे और इसकी जानकारी आपके दिए मोबाइल नंबर पर मिलेगी. इस तरह रेस्ट हाउस या सर्किट हाउस की बुकिंग का पता चल पाएगा.

50 फीसदी कमरे सभी के लिए उपलब्ध: लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाऊस और सर्किट हाऊस में अब बाहरी राज्यों सहित देशभर का कोई भी व्यक्ति आकर ठहर सकता है. इसके लिए विभाग ने अपने रेस्ट हाउस और सर्किट हाऊस में 50 फीसदी कमरों को ओपन कर दिया है यानि पचास फीसदी कमरे अब आम लोगों के लिए भी उपलब्ध रहेंगे. देश भर से कोई भी इन कमरों की बुकिंग ऑनलाइन कर सकता है.

पर्यटकों को देना होगा कमर्शियल रेंट: रेस्ट हाउस और सर्किट हाउस में जो कमरे सैलानी सहित आम लोग बुक करेंगे उनका कमर्शियल किराया वसूला जाएगा. ऑनलाइन बुकिंग करने वाले लोगों को रेस्ट हाऊस का 1,000 रुपए और सर्किट हाऊस का 1,100 रुपए किराया देना होगा.(PWD Rest House Fare in Himachal)(PWD Rest Circuit Fare in Himachal)(Government Rest House Booking in Himachal).

अन्यों के लिए यह रहेगा किराया: लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाऊस और सर्किट हाऊस में मान्यता प्राप्त पत्रकारों सहित सभी सभी वर्गों के लिए किराया निर्धारित किया है. सरकारी कर्मचारियों और अन्य सरकारी कार्यों के लिए आने वालों के लिए रेस्ट हाउस का किराया 150 रुपए और सर्किट हाउस का 200 रुपए निर्धारित किया गया है. हिमाचल में मीडिया संस्थानों के संपादकों और मान्यता प्राप्त पत्रकारों को ऑफिशियल ड्यूटी के दौरान रेस्ट हाऊस का किराया 150 रुपए व सर्किट हाऊस का किराया 200 रुपए रखा गया है, जबकि निजी यात्रा पर उनको इनके लिए क्रमश: 300 व 400 रुपए किराया देना होगा.

सरकारी डयूटी वाले केंद्रीय कर्मचारियों और नगर परिषद, नगर पंचायत, जिला परिषद व ग्राम पंचायतों की सरकारी यात्रा करने वाले महापौर, उपमहापौर और अन्य कर्मचारियों के लिए रेस्ट हाउस का 150 रुपए और सर्किट हाउस का किराया 200 रुपए रखा गया है. इसी तरह हिमाचल में कार्यरत बैंक कर्मचारियों के लिए ऑफिशियल विजिट के दौरान रेस्ट हाउस का 300 व सर्किट हाउस का 400 रुपए रखा गया है. अन्य सभी हिमाचलियों के लिए किराया 600 रुपए प्रति कमरा रहेगा.

सैलानियों को मिलेगी सुविधा: लोक निर्माण विभाग द्वारा अपने रेस्ट हाउस और सर्किट हाउस को सभी के लिए ओपन करने से जहां लोगों को ठहरने की सुविधा मिलेगी, वहीं इससे विभाग के रेस्ट हाउस और सर्किट हाउस मुनाफे में भी आएंगे. हिमाचल में लोक निर्माण विभाग के 278 रेस्ट हाउस हैं. ये अधिकतर ग्रामीण इलाकों में हैं. इसके अलावा 25 सर्किट हाउस हैं, जहां अधिकतर वीआईपी लोग ठहरते हैं. अभी तक इनमें सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को ही ठहराया जाता है. ये विभाग के लिए सफेद हाथी बनकर रह गए हैं. यहां पर चौबीस घंटे एक कर्मचारी तैनात रहता है.

इसके अलावा रेस्ट हाउस और सर्किट हाउस की रिपेयरिंग और मेंटेनेंस पर लाखों खर्च हो रहे हैं, मगर इनसे आय कुछ भी नहीं है. यही वजह है कि विभाग ने अब इनके पचास फीसदी कमरे सभी के लिए ओपन कर दिए हैं. ऐसे मे अन्य लोग भी इनमें आसानी से ठहर सकेंगे. इससे सैलानी ग्रामीण इलाकों में आने को आकर्षित भी होंगे. ये रेस्ट हाउस और सर्किट भी कमाई कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: चंबा: साहो में भीषण अग्निकांड में 4 दुकानें और एक स्टोर स्वाहा, पीड़ित को 10 हजार की फौरी राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.