शिमला: पिंजरे में कैद हुआ रामपुर की PWD कॉलोनी में घूम रहा तेंदुआ, लोगों ने ली राहत की सांस

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 10:39 AM IST

Updated : Jan 23, 2023, 10:48 AM IST

Leopard caught in Rampur

शिमला जिले के रामपुर शहर से सटी लोक निर्माण विभाग की कॉलोनी में बीते कुछ दिनों से घूम रहा तेंदुआ आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया (Leopard caught in Rampur) है. तेंदुए के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

पिंजरे में कैद हुआ रामपुर की PWD कॉलोनी में घूम रहा तेंदुआ.

रामपुर: शिमला जिले के रामपुर के रिहायशी इलाके में लगातार आतंक मचाने वाला तेंदुआ आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया है. बीते कुछ दिनों से यह तेंदुआ लोक निर्माण विभाग की कॉलोनी के आसपास धूम रहा था. जिससे क्षेत्र के लोग दहशत में थे. लेकिन, सोमवार सुबह करीब 3 बजे यह तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया. आज सुबह जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो उन्होंने तेंदुए को पिंजरे में कैद पाया. जिसके बाद उसे अपने कब्जे में लिया गया.

बता दें कि काफी लंबे समय से यह तेंदुआ इस क्षेत्र में घूम रहा था, जिसके चलते स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल था. लोगों के लिए शाम होने के बाद बाहर निकलना काफी मुश्किल हो गया था. जिसके चलते 2 दिन पहले ही लोग की शिकायत पर वन विभाग ने यहां पिंजरा स्थापित किया था. जिसके बाद आज सुबह यह तेंदुआ पींजरे में कैद हो गया.

तेंदुए के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. बीते साल भी खनेरी में तेंदुआ घर के आंगन से एक बच्चे को उठा ले गया था. यहां भी ऐसी ही स्थिति बन रही थी. तेंदुआ लोगों के आंगन में घूम रहा था. जिसके बाद लोगों ने वन विभाग से इस तेंदुए को पकड़ने की मांग की थी. यह तेदुंआ बीते दिनों सीसीटीवी में कैद हुआ था, जिसके बाद से स्थानीय लोग सहमे हुए थे.

वहीं, डीएफओ रामपुर विकल्प यादव ने बताया कि आज सुबह वन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद हुए तेंदुए को अपने कब्जे में ले लिया है. उन्होंने बताया कि यह तेंदुआ लोक निर्माण विभाग की कॉलोनी के आसपास घूम रहा था. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने यहां पर दो पिंजरे स्थापित किए थे. इसे जंगल के आसपास जाकर छोड़ दिया जाएगा, ताकि यह दोबारा रिहायशी इलाके में न आए.

ये भी पढ़ें: मंडी: ड्यूटी के दौरान बिजली विभाग के कर्मचारियों का ताश खेलने का वीडियो वायरल

Last Updated :Jan 23, 2023, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.