नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने की सीएम सुखविंदर सिंह के शीघ्र स्वस्थ्य की कामना, सीएम की धर्मपत्नी से की बात

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने की सीएम सुखविंदर सिंह के शीघ्र स्वस्थ्य की कामना, सीएम की धर्मपत्नी से की बात
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाजरत हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राजनीति से हटकर मानवता और सकारात्मक राजनीति की मिसाल पेश की. उन्होंने सीएम की धर्मपत्नी से बात कर मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य संबंधी हाल-चाल जाना. पढ़ें पूरी खबर.. (Jairam Thakur on CM Sukhu Health)
शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह इन दोनों अस्वस्थ चल रहे हैं और दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की है. जयराम ठाकुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं वे उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं. व्यक्तिगत रूप से उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनके स्टाफ द्वारा बताया गया कि वह फोन पर बात नहीं कर रहे हैं.
जल्द स्वस्थ होकर वापस शिमला लौटेंगे मुख्यमंत्री: दरअसल, जयराम ठाकुर ने बताया कि वह दिल्ली भी गए थे और उनसे मिलने का प्रयत्न भी किया. उनके स्टाफ के लोग जो अधिकारी हैं उन्हें बताया कि वह मिलने आना चाह रहे हैं, लेकिन उन्हें बताया गया कि वह आईसीयू में है और डॉक्टरों ने मिलने से मना किया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनकी धर्मपत्नी से बात हुई और उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की है. उन्होंने कहा की उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जल्द स्वस्थ होकर वापस शिमला लौटेंगे.
बता दें प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पेट मे इंफेक्शन होने के चलते आइजीएमसी अस्पताल में दो दिन भर्ती रहे, लेकिन यहां से उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान (एम्स) दिल्ली ले जाया गया है. जहां गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डिपार्टमेंट के जाने-माने चिकित्सक डॉ. प्रमोद गर्ग की देखरेख में इलाज किया जा रहा है. वहीं, डॉक्टर्स की विशेष टीम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के स्वास्थ्य की लगातार जांच कर रही है. फिलहाल उन्हें आईसीयू में रखा गया है. और उनसे किसी को मिलने नही दिया जा रहा है.
