Jairam Thakur Targets Congress: 'हिमाचल में दी गई झूठी गारंटी 5 राज्यों के चुनाव में नहीं चलेगी, कांग्रेस से जनता का मोह हुआ भंग'
Published: Nov 1, 2023, 7:39 AM


Jairam Thakur Targets Congress: 'हिमाचल में दी गई झूठी गारंटी 5 राज्यों के चुनाव में नहीं चलेगी, कांग्रेस से जनता का मोह हुआ भंग'
Published: Nov 1, 2023, 7:39 AM

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा हिमाचल प्रदेश में झूठ बोलकर कांग्रेस पार्टी ने सरकार बनाई है. जो गारंटी दी थी वो पूरी नहीं हुई है. 10 महीने के कार्यकाल में ही जनता का इनसे मोह भंग हो गया है. ये गारंटी बाकी प्रदेशो में नहीं चलेगी. भाजपा इनकी झूठी गारंटीयों को जनता के बीच लेकर जाएगी. (Jairam Thakur targets Congress) (Jairam Thakur on Congress guarantee) (5 states Assembly elections).
शिमला: 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस ने चुनाव में 10 गारंटी देकर सत्ता तो हासिल कर लिया, लेकिन जनता से किए गए वादे पूरे नहीं किए. ऐसे में भाजपा 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की झूठी गारंटी को लेकर जनता के बीच जाएगी.
जयराम ठाकुर ने कहा हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 10 गारंटी दी थी, लेकिन 10 महीने का कार्यकाल पूरे होने के बावजूद भी सुक्खू सरकार इन गारंटियों को पूरा नहीं कर पाई. अब देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इन चुनावों में कांग्रेस की झूठी गारंटी नहीं चलेगी. बीजेपी हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस द्वारा चुनाव के दौरान दी गई झूठी गारंटी को लेकर जनता के बीच जाएगी.
उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस द्वारा दी गई गारंटी अब उनके गले की फांस बन गई है. कांग्रेस अब तक एक भी गारंटी पूरी नहीं कर पाई है. इन 10 महीना के कार्यकाल कांग्रेस का पूरी तरह से विफल रहा है. इतने छोटे कार्यकाल में सचिवालय के बाहर धरने प्रदर्शन हो रहे हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस सरकार से लोगों का मोह पूरी तरह से भंग हो चुका है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी अच्छी जीत दर्ज करेगी. देश में इस समय पूरा माहौल भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बना हुआ है. भाजपा को इसका फायदा होगा और पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी. लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी फिर से जीत दर्ज करेगी. विपक्ष के पास न तो नेता, न नीति और न ही नियत है.
वहीं, वाटर सेस के मुद्दे पर भी जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार को घेरा. उन्होंने कहा हिमाचल सरकार केंद्र को दोषी ठहरा रही है और लोगों को गुमराह कर रही है. वाटर सेस के बारे में केंद्र से जो पत्र आया है, राज्य सरकार को इसका जवाब देना चाहिए. हिमाचल में कांग्रेस की सरकार ने व्यवस्थाओ को चकनाजूर कर दिया है. 4 कॉरपोरेशन के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनावों की तिथि जल्द तय होनी चाहिए. कांग्रेस को डर है कि इसमें कही क्रॉस वोटिंग न हो. इसी डर से ये इन चुनावों को टाल रहे हैं. इस वजह से इनमें काम ठप पड़े हैं. उन्होंने कहा केंद्र सरकार हर तरह से प्रदेश सरकार की मदद कर रही है. हर प्रोजेक्ट में सहायता कर रही हैं.
