HP Van Mitra Recruitment: हिमाचल में 2061 पदों पर वन मित्रों की बीट वाइज भर्ती, जानिए क्या रहेगी योग्यता और कितनी मिलेगी सैलेरी

HP Van Mitra Recruitment: हिमाचल में 2061 पदों पर वन मित्रों की बीट वाइज भर्ती, जानिए क्या रहेगी योग्यता और कितनी मिलेगी सैलेरी
हिमाचल प्रदेश वन विभाग में जल्द ही वन मित्रों की भर्ती की जाएगी. वन बीट के आधार पर प्रदेश में 2061 बीटों में वन मित्रों की भर्ती की जाएगी. जिसके लिए 3 सदस्यीय कमेटी बनाएगी जाएगी. जो कि वन मित्रों की भर्ती के लिए जवाबदेह होगी. (HP Van Mitra Recruitment 2023)
शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने वन मित्रों की भर्ती की तैयारियां कर ली है. वन मित्रों की भर्ती वन बीट के आधार पर की जाएगी. प्रदेश में 2061 बीटों में वन मित्र तैनात किए जाएंगे. वन मित्रों का चयन वन एसडीएम की अध्यक्षता में बनी कमेटी द्वारा किया जाएगा. वन विभाग जल्द ही वन मित्रों की भर्ती का शेड्यूल तय करेगा.
3 सदस्यीय कमेटी होगी जवाबदेह: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आदेश के बाद वन विभाग ने भर्ती को लेकर सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं. वन विभाग ने वन मित्र भर्ती को लेकर सभी तरह की औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं. प्रदेश में 2061 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए नियम तय कर दिए गए हैं. भर्ती के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई जा रही हैं. वन मित्रों की भर्ती के लिए ये कमेटी ही पूरी तरह से जवाबदेह होगी. वन मित्र भर्ती के दौरान पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा और इसके 10 अंक मिलेंगे, जबकि 12 में हासिल अंकों के आधार पर सबसे ज्यादा नंबर मिलेंगे. इसके लिए 75 अंक तय किए गए हैं.
सबसे ज्यादा शिमला में होगी भर्ती: हिमाचल प्रदेश में भरे जा रहे 2061 पदों में से सबसे ज्यादा शिमला में भर्ती होंगे. यहां वन विभाग में 240 पोस्ट बीट आधार पर भरे जाएंगे. जबकि शिमला वाइल्ड लाइफ (साउथ) के लिए 77 अतिरिक्त पद आरक्षित हैं. इस तरह कुल 314 पद वन विभाग यहां भर रहा है. वहीं 309 पदों के साथ मंडी दूसरे स्थान पर है. धर्मशाला में 239 पदों को भरा जाएगा. इनमें से 209 पद धर्मशाला वन सर्कल के अधीन भरे जाने हैं, जबकि 30 पद वाइल्ड लाइफ (नॉर्थ) में भरे जाएंगे. इसके अलावा नाहन में 216, चंबा में 198, हमीरपुर में 194, रामपुर में 164, कुल्लू में 140, सोलन में 108 और जीएचएनपी शमशी में 52 पद भरे जाएंगे.
हर माह मिलेंगे ₹10 हजार: वन विभाग ने जो नियम तय किए हैं. उसके अनुसार वन मित्र के तौर पर भर्ती होने वाले कर्मचारियों को रोजाना 6 घंटे अनिवार्य रूप से ड्यूटी देनी होगी और इसके एवज में उन्हें ₹10 हजार मासिक भुगतान किया जाएगा. वन विभाग ने यह भी साफ किया है कि वन मित्र वन विभाग में रेगुलर नहीं किए जाएंगे और न ही वे इसके लिए किसी भी तरह का संघर्ष कर पाएंगे. वन मित्रों को हर माह एक अवकाश मिलेगा, अवकाश उन्हें साप्ताहिक अवकाश के अतिरिक्त मिलेगा. इस तरह एक साल में 12 अतिरिक्त अवकाश वन मित्रों को मिलेंगे. इसके अलावा 180 दिन का मातृत्व अवकाश और मिसकैरेज होने की स्थिति में 45 दिन का अवकाश महिला वन मित्र कर्मचारियों को मिलेगा.
शारीरिक मापदंडों पर खरा उतरना होगा: वन मित्र की भर्ती फॉरेस्ट गार्ड की तर्ज पर ही होगी. इसके लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. हालांकि इस परीक्षा के लिए किसी भी तरह के अंक तय नहीं किए गए हैं. इस परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई 165 सेंटीमीटर और सीना 79 से 84 सेंटीमीटर रहेगा. पुरुष आवेदक को 30 मिनट में पांच किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी, जबकि महिला आवेदक को 10 मिनट में डेढ़ किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी पड़ेगी. वन मित्र भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष रहेगी.
