HIMACHAL: आखिरकार लग गया 19 कॉलेजों में ताला, जयराम सरकार में खोले गए संस्थान बंद करने के आदेश जारी

author img

By

Published : Mar 10, 2023, 7:02 PM IST

HP government denotifies 19 government degree colleges

हिमाचल में जयराम सरकार के कार्यकाल में खोले गए 19 कॉलेज बंद होने के आदेश सुक्खू सरकार ने जारी कर दिए हैं. कौन- कौन से कॉलेज बंद होंने जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...( HP government denotifies 19 government degree colleges)

शिमला: जयराम सरकार के कार्यकाल में खोले गए 19 कॉलेज बंद होंगे. कुछ दिन पूर्व शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने इस बारे में जानकारी दी थी. शुक्रवार को इन कॉलेजों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए. इनमें से पांच कॉलेज ऐसे थे, जिनमें एक भी छात्र एनरोल नहीं था. जयराम सरकार ने अपने कार्यकाल के आखिरी समय में 23 कॉलेज खोले थे. इनमें से 19 बंद किए जा रहे हैं. इन्हें डी-नोटिफाई कर दिया गया है.

ये कॉलेज किए गए बंद: इन कॉलेजों में चंबा का मसरूंड, हमीरपुर का गलोड़, बिलासपुर का स्वारघाट डिग्री कॉलेज, बल्हसीना डिग्री कॉलेज, कांगड़ा का रिडक़मार, कोटला, ब्रांडा व चढिय़ार कॉलेज शामिल है. इसके अलावा मंडी का पांगणा, पंडोह, बागाचनोगी कॉलेज बंद किया गया है. शिमला जिला का जलोग कॉलेज व सिंगला कॉलेज बंद होगा. सिरमौर का सतौन, सोलन का ममलीग, चंडी व ब्रूणा कॉलेज भी बंद होगा. एक संस्कृत कॉलेज बंद हो रहा है. ये कॉलेज कुल्लू जिला के जगतसुख में खोला गया था.

HP government denotifies 19 government degree colleges
हिमाचल में जयराम सरकार के कार्यकाल में खोले गए 19 कॉलेज बंद होने के आदेश

सरकार ने डिग्री कॉलेजों को वर्तमान मापदंडों पर परखा: बता दें कि हिमाचल प्रदेश की पूर्व की जयराम सरकार ने चुनावी साल में प्रदेश में 23 डिग्री कॉलेज खोले थे. वहीं, जब हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार सत्ता में आई तो सरकार ने पूर्व सरकार के कार्यकाल में खुले शिक्षण संस्थानों को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की. रिपोर्ट के मुताबिक इन डिग्री कॉलेजों को वर्तमान मापदंडों पर भी परखा गया था. जिसमें पाया गया कि 23 में से अधिकतर ऐसे कॉलेज हैं जहां एडमिशन नाममात्र है. 5 ऐसे कॉलेज हैं जिनमें जीरो एडमिशन है और 13 में मामूली इनरोलमेंट है. ऐसे में सुक्खू सरकार ने फैसला लिया था कि जहां जरूरत न हो उन कॉलेजों को बंद किया जाएगा. वहीं, अब सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं कि 23 कॉलेज में से 19 कॉलेजों को बंद किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: मणिकर्ण में हुड़दंग पर हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान, मुख्य सचिव व अन्य को नोटिस, 13 मार्च को होगी सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.