Bhai Dooj 2023: भाई दूज पर बहनों को मिला तोहफा, HRTC बसों में फ्री सफर की सुविधा
Published: Nov 15, 2023, 5:37 PM


Bhai Dooj 2023: भाई दूज पर बहनों को मिला तोहफा, HRTC बसों में फ्री सफर की सुविधा
Published: Nov 15, 2023, 5:37 PM

इस बार भाई दूज के मौके पर हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने बहनों को बड़ा गिफ्ट दिया है. 15 नवंबर को महिलाएं HRTC बसों में फ्री में सफर करेंगी. वहीं, भाई दूज पर निगम की बस में फ्री यात्रा को लेकर को बेटियों ने सराहनीय कदम बताया है. पढ़ें पूरी खबर..
शिमला: हिमाचल प्रदेश की सरकार ने आज भाई दूज के त्योहार पर महिलाओं को एचआरटीसी बसों में 15 नवंबर को फ्री में सफर करने तोहफा दिया है. दरअसल, प्रदेश सरकार ने एचआरटीसी को इस बारे निर्देश जारी कर दिए हैं. यह फ्री यात्रा 15 नवंबर यानि आज सूर्य उदय होने पर और सूर्य अस्त होने तक मिलेगी. सरकार के निर्देशों के बाद शिमला क्षेत्र ने इसके लिए कमर कस ली है. महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करने पड़े इसके लिए निरीक्षकों की तैनाती की है. महिलाओं का कहना है कि भाई दूज पर उन्हें अपने भाई के घर दूर-दूर तक जाना होता है इस लिए निगम की बसों में निशुल्क यात्रा सरकार का सराहनीय कदम है.
महिलाओं ने सरकार के इस कदम की सराहना की. महिलाओं का कहना है कि आज के दिन बहन खुद भाई के पास जाकर तिलक लगाना पड़ता है. इस लिए उसे दूर जाना पड़ता है. कई बार बहन के पास पैसे नहीं होते की ज्यादा किराया खर्च कर सके. इसलिए सरकार ने राखी और भाई दूज पर अच्छी सुविधा दी है, जिससे कोई भी बहन कितनी दूर भी जा कर अपने भाई को तिलक कर भाई दूज मना सके. वहीं, बेटियों ने खास तौर पर सरकार का धन्यवाद किया है. उन्होंने इस कदम को सराहनीय बताया है. बेटियों का कहना है कि बहन इस दिन अपने भाई के पास दूर तक जाती है. ऐसे में सरकार ने सभी बहनों को एचआरटीसी बस में निशुल्क यात्रा करने का तोहफा दिया है.
एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ने जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल सड़क परिवहन निगम रक्षाबंधन और भैया दूज के अवसर पर बहनों को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देगी. दोनों पर्व भाई और बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है. हिमाचल सरकार ने इस पर्व के महत्व को देखते हुए महिलाओं को इन दोनों पर्वों पर एक खास गिफ्ट दिया है. राज्य की महिलाएं इन दोनों पर्वों के दिन अब हिमाचल सड़क परिवहन निगम की बस से फ्री में यात्रा कर सकेंगी.
बता दें कि आज सुबह से ही निगम की बसों में महिलाएं सफर कर रही हैं. क्योंकि यह पर्व भाई और बहन के प्यार और रक्षा का प्रतीक होता है. इस दिन बहनें अपने भाई को रोली और अक्षत से टीका करती हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दिन यदि विधि-विधान से पूजा की जाए, तो भाई-बहनों के ऊपर से अकाल मृत्यु का संकट टल जाता है. भाईदूज के दौरान भाई का तिलक करते समय शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
