सराहन में मां भीमकाली के दर्शन के बाद बोले डिप्टी CM: रामपुर में धार्मिक पर्यटन को दिया जायेगा बढ़ावा

author img

By

Published : Mar 12, 2023, 3:01 PM IST

Updated : Mar 12, 2023, 8:19 PM IST

डिप्टी CM ने किए मां भीमकाली के दर्शन

रामपुर बुशहर फाग कार्निवल के लिए शनिवार को रामपुर पहुंचे हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री रविवार को मां भीमकाली के दर पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की खुशहाली व समृद्धि की कामना की. वहीं, उन्होंने रामपुर में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने की बात भी कही.

रामपुर: हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रविवार को माता भीमकाली मंदिर सराहन में पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की खुशहाली व समृद्धि की कामना की. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री की पत्नी प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री भी मौजूद रहीं. भीमा काली मंदिर परिसर पहुंचने पर एसडीएम रामपुर एवं मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष निशांत तोमर ने उप मुख्यमंत्री को सम्मानित किया.

मां भीमकाली के दर पर पहुंचे डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री.
मां भीमकाली के दर पर पहुंचे डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री.

उप मुख्यमंत्री ने सुनीं लोगों की समस्याएं: उप मुख्यमंत्री के सराहन मंदिर पहुंचने की सूचना मिलते ही सराहन क्षेत्र के लोग अपनी समस्याएं लेकर मौके पर पहुंचे तो उप मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याएं भी सुनीं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा. मंदिरों में मूलभूत सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा, ताकि पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे. बता दें की इन दिनों रामपुर में बुशहर फाग कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. शहर फाग कार्निवल की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्यातिथि के तौर पर आए थे और इसी दौरान वे माता के दर्शन के लिए भी गए.

डिप्टी CM बोले: रामपुर में धार्मिक पर्यटन को दिया जायेगा बढ़ावा.
डिप्टी CM बोले: रामपुर में धार्मिक पर्यटन को दिया जायेगा बढ़ावा.

प्रदेश के मंदिरों का किया जाएगा जीर्णोधार: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आनी उपमंडल के अंतर्गत कुसुंबा भवानी कुष्मांडा माता मंदिर खेगसू में भी पूजा अर्चना की तथा प्रदेश की खुशहाली व समृद्धि की कामना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंदिरों का जीर्णोधार किया जाएगा ताकि मंदिरों की भव्यता बनी रहे. इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा तथा मंदिरों में मूलभूत सुविधाओं को मजबूत किया जायेगा ताकि पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके.

डिप्टी CM ने सुनी लोगों की समस्याएं.
डिप्टी CM ने सुनी लोगों की समस्याएं.

ये भी पढे़ं: सुखविंदर सरकार ने नियुक्त किए 10 एडिशनल व 14 डिप्टी एडवोकेट जनरल, यहां देखिए नाम

ये भी पढे़ं: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, ठियोग के लिए कुपरन खड्ड लिफ्ट वाटर स्कीम 2024 तक होगी पूरी

Last Updated :Mar 12, 2023, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.