चुनाव परिणाम से पहले दिल्ली पहुंच रहे कांग्रेस के नेता, सीएम पद के लिए लॉबिंग में जुटे

author img

By

Published : Nov 23, 2022, 7:07 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 11:00 PM IST

Himachal Congress leaders reached Delhi

8 दिसंबर को मतगणना के दिन पता चल जाएगा कि हिमाचल में किस पार्टी की सरकार बन रही है. हालांकि हिमाचल में इन दिनों हर तरफ विधानसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर अनुमान लगाए जा रहे हैं. वहीं, मतगणना से पहले इन दिनों कांग्रेस के नेता दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. (Himachal Election 2022 Result) (Himachal Congress leaders reached Delhi)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले ही कांग्रेस जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है. कांग्रेस नेता अब दिल्ली पहुंच कर बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं और मुख्यमंत्री पद को लेकर भी लॉबिंग शुरू हो गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बेटे विक्रमादित्य सिंह के साथ दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. (Himachal Congress leaders reached Delhi) (Himachal Cong leaders start camping in Delhi )

इससे पहले चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और रामलाल ठाकुर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मुलाकात की इसके साथ कांग्रेस के नेता दिल्ली में अन्य नेताओं के साथ ही बैठक कर रहे हैं. बुधवार को प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के अध्यक्ष ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुछ पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली में बैठक की. इनमें मुख्य रूप से विधायक हर्षर्वधन चौहान और रोहित ठाकुर के साथ ही सोहन लाल भी मौजूद रहे. हिमाचल सदन में हुई कांग्रेस नेताओं की इस बैठक को लेकर अंदरखाते सियासी चर्चाओं का दौर भी गरमा गया है. (Himachal Congress President Pratibha Singh )

Himachal Congress President Pratibha Singh
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह.

सूत्रों के अनुसार सुक्खू की अध्यक्षता में हुई बैठक में चुनावी मंथन के साथ ही आगामी रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा हुई है. देखा जाए तो यदि विधानसभा चुनावी परिणाम कांग्रेस के पक्ष में रहते हैं तो उस स्थिति में मुख्यमंत्री पद को चेहरा कौन होगा, इसको लेकर चर्चाओं का मौहाल गरमाया हुआ है. सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ ही कई अन्य नेता इस दौड़ में शामिल हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राम लाल ठाकुर
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रामलाल ठाकुर

हालांकि कांग्रेस हाईकमान पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि मुख्यमंत्री पद को चेहरा कौन होगा, इस बारे विधायक दल चर्चा करेगा और अपनी राय से हाईकमान को अवगत करवाएगा. ऐसे में स्पष्ट है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत होने की स्थिति में जिस नेता के पास ज्यादा विधायकों का समर्थन होगा, उसकी ताजपोशी मुख्यमंत्री पद पर हो सकती है.

दिल्ली में सुखविंद्र सिंह सुक्खू समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता.
दिल्ली में सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में जनता तोड़ती रही है कद्दावर नेताओं का गुरूर, कैबिनेट मंत्री हैं तो गारंटी नहीं कि चुनाव जीतेंगे जरूर

Last Updated :Nov 23, 2022, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.