हिमाचल में सुक्खू सरकार नहीं बल्कि दुखू सरकार चल रही है: अविनाश राय खन्ना

author img

By

Published : Mar 11, 2023, 5:17 PM IST

Updated : Mar 11, 2023, 5:40 PM IST

Avinash Rai Khanna On Sukhu Government

हिमाचल प्रदेश के बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि हिमाचल में सुक्खू सरकार नहीं बल्कि 'दुखू' सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बंद एक्सप्रेस के CEO हैं सुखविंदर सिंह सुक्खू. पढ़ें पूरी खबर... (Avinash Rai Khanna On Himachal Government) (Avinash Rai Khanna On Sukhu Government) (Avinash Rai Khanna On Congress)

शिमला: हिमाचल भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि हिमाचल में सुक्खू सरकार नहीं बल्कि 'दुखू' सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि जब से Himachal Pradesh में कांग्रेस की सरकार आई है तब से केवल हिमाचल प्रदेश में बंद, बंद, बंद और केवल बंद का काम चल रहा है. अविनाश राय खन्ना ने कहा कि कांग्रेस की इस 'दुखू' सरकार ने बिजली बोर्ड, स्वास्थ्य संस्थान, PHC, सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र, अस्पताल, तहसील, उप तहसील, काननूगो सर्कल, पटवार सर्कल, ITI, श्रम एवं रोजगार विभाग के कार्यालय, रेवेन्यू सब डिवीजन, हिमाचल प्रदेश PWD के सर्कल, उसकी डिवीजन, उसकी सब डिवीजन, उसके सेक्शन, SDPO, पुलिस स्टेशन, पुलिस पोस्ट, आयुर्वेद अस्पताल, आयुर्वेद स्वास्थ्य केंद्र, BDO दफ्तर, स्कूल, कॉलेज, स्कूल में वितरण होने वाली वर्दियां, लोकतंत्र प्रहरी योजना के अंतर्गत Pension बंद कर दी है, अगर असल में देखा जाए तो हिमाचल प्रदेश में बंद Express के CEO हैं सुखविंदर सिंह सुक्खू.

Avinash Rai Khanna ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 620 से ज्यादा गवर्नमेंट संस्थानों को बंद कर दिया गया है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि हाल ही में 286 स्कूलों को बंद करने की बात भी सुक्खू सरकार ने जनता के समक्ष रखी है. शायद यह सरकार जानती नहीं कि हिमाचल प्रदेश को शिक्षित राज्य बनाने का स्वप्न स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का था और उनका दावा किया था कि वो हिमाचल प्रदेश में एक बच्चे के लिए भी स्कूल खोलेंगे.

उन्होंने कहा कि इस सरकार के आलाकमान अफसर ही शिक्षा विभाग को एक DO नोट काटते हैं, जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि समग्र शिक्षा पर केंद्र से मिला Budget खर्च नहीं हो पा रहा है. अविनाश राय खन्ना ने कहा कि उनके अफसर ने माना कि कई Component के अंतर्गत जो पैसा हिमाचल प्रदेश के Education Department को मिलता है वह अच्छे से खर्च नहीं हो पा रहा, जिसके कारण शिक्षा विभाग और सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.

अविनाश राय खन्ना ने कहा कि देश भर में 9,000 से ज्यादा के जन औषधि केंद्र खोले गए हैं. जिसके अंतर्गत 1759 दवाइयां और 280 Surgical Items जनता को सस्ते दाम फर उपलब्ध करवाई जा रही हैं. इसके अंतर्गत पूरे देश भर में 20,000 करोड़ रुपये का फायदा जनता को हुआ है. इसी तरह हिमाचल प्रदेश में 2022-23 में अभी तक जनता को 6600 करोड़ रुपये का Advantage मिला है. ऐसी जन कल्याण योजनाओं को इस कांग्रेस सरकार को बढ़ावा देना चाहिए, लेकिन कहीं ना कहीं इन योजनाओं में सुक्खू सरकार रुकावट बनने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें- 12 March 2023 Horoscope: 12 मार्च को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य

Last Updated :Mar 11, 2023, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.