दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर की हवा हुई और जहरीली, राहत पाने के लिए हिमाचल का रुख कर रहे परेशान लोग
Published: Nov 14, 2023, 10:18 AM


दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर की हवा हुई और जहरीली, राहत पाने के लिए हिमाचल का रुख कर रहे परेशान लोग
Published: Nov 14, 2023, 10:18 AM

Himachal Air Quality Index: देश के कई राज्यों में बढ़ते एयर पॉल्यूशन से अब लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, पंजाब के कई शहरों में एक्यूआई बहुत ज्यादा बढ़ गया है. दिल्ली का एक्यूआई गंभीर श्रेणी तक पहुंच गया है. ऐसे में यहां के लोग अब साफ हवा के लिए हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं.
शिमला: देश के कई राज्यों में लोग एयर पॉल्यूशन से परेशान हैं. खासकर देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत हरियाणा, पंजाब के कई शहरों की हवा जहरीली हो गई है. दिवाली के बाद तो अब दिल्ली में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. खास तौर पर बच्चों और बुजुर्गों के लिए दिल्ली की हवा बेहद घातक है. वहीं, दूसरी ओर हिमाचल में एयर पॉल्यूशन का स्तर काफी कम है. एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों की हवा साफ है.
-
#WATCH | Air pollution in Delhi in the 'severe' category today
— ANI (@ANI) November 14, 2023
(Visuals from Azadpur area, shot at 9.15 am) pic.twitter.com/xR9STyqqEb
दिवाली के बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन: एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार दिल्ली में AQI गंभीर श्रेणी में रखा गया है. वहीं, दिवाली के दिन दिल्ली का AQI 209 था. जबकि दिवाली के बाद दिल्ली में AQI बढ़कर 900 पार हो गया. इसके साथ ही एनसीआर, हरियाणा और पंजाब के कई शहरों में दिवाली के बाद हवा का एक्यूआई एकाएक बढ़ गया है. हालांकि हिमाचल प्रदेश में हवा साफ है, लेकिन दिवाली के बाद प्रदेश की हवा का एक्यूआई भी पहले से बढ़ा है.
-
#WATCH | Delhi's air quality is back in the 'Severe' category today; Visuals from Anand Vihar bus terminal pic.twitter.com/eAxiuHQUQU
— ANI (@ANI) November 14, 2023
-
#WATCH | Toxic haze covers Delhi as overall air quality in 'Severe' category today
— ANI (@ANI) November 14, 2023
(Drone visuals from Signature Bridge, shot at 8.45 am) pic.twitter.com/Ef8vqmb7mg
राहत पाने के लिए पहुंच रहे हिमाचल: दिल्ली और अन्य राज्यों में एयर पॉल्यूशन के बढ़ने से लोग अब साफ हवा के लिए पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. जहरीली होती हवा के बीच लोग बड़ी संख्या में हिमाचल पहुंच रहे हैं. प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र जैसे की शिमला, कुल्लू-मनाली, धर्मशाला में एक्यूआई कम है. जिसके कारण लोग साफ हवा में राहत की सांस लेने के लिए हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं.
कुल्लू-मनाली की हवा साफ: एयर क्वालिटी इंडेक्स के मानकों के अनुसार प्रदेश में कुल्लू-मनाली की हवा बिल्कुल साफ है. 14 नवंबर को कुल्लू-मनाली में हवा का एक्यूआई 21 से 25 के बीच में रहने का अनुमान है. जबकि धर्मशाला का 42 और शिमला का एक्यूआई 97 है. एयर क्वालिटी इंडेक्स के मानकों के अनुसार 0 से 50 के बीच का एक्यूआई काफी अच्छा माना जाता है. जबकि 51 से 100 के बीच सेटिस्फेक्ट्री, 101 से 200 के बीच मॉडरेट, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर माना जाता है.
