डोडरा क्वार ग्राम पंचायत में कार्डिंग प्लांट में लगी आग, करोड़ों की मशीनरी जलकर राख
Published: May 25, 2023, 2:59 PM


डोडरा क्वार ग्राम पंचायत में कार्डिंग प्लांट में लगी आग, करोड़ों की मशीनरी जलकर राख
Published: May 25, 2023, 2:59 PM
शिमला जिले के डोडरा क्वार ग्राम पंचायत में एक कार्डिंग प्लांट में आग लग गई. जिसकी वजह से प्लांट में रखा सारा समान और करोड़ों की मशीनरी जलकर राख हो गया.
शिमला: रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र की तहसील डोडरा क्वार में सुबह करीब 9:30 बजे आग लगने की घटना सामने आई है. डोडरा-क्वार के गांव बुकशैर (क्वार) में सरकारी कार्डिंग प्लांट के भवन में आग लग गई. इस भवन में ऊन की पिंझाई व बुनाई का काम होता था. आग लगने से कमरों में रखे ऊन से बने कपड़े और करोड़ों की मशीनरी भी जलकर राख हो गया.
इस आगजनी से करीब डेढ़ से 2 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. इस भवन में 4 कमरे और एक हॉल बना हुआ था. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा हैं. सुबह पहले भवन से धुंआ उठा, जो देखते ही देखते भीषण आग का रूप ले लिया. आग इतनी भयावह थी कि पूरे भवन में फैल गयी. गांव वालों ने आग बुझाने की बहुत कोशिस की, लेकिन तेज हवा के कारण आग फैल गई. दुर्गम क्षेत्र होने के कारण अग्निशमन समय पर नहीं पहुंच पाया.
ये भी पढ़ें: ठियोग में ल्हासा गिरने से नेशनल हाईवे -5 बंद, देखें वीडियो
गौरतलब है कि शिमला शहर में भी बीते सप्ताह आगजनी की बड़ी घटना सामने आई थी. जिसमें एक लकड़ बाजार में बेकरी की दुकान में आग लग गई थी. जबकि आईजीएसमी में न्यू ओपीडी भवन के टॉप फ्लोर में बने कैंटीन में भी आग लगी थी, जिससे 60 लाख रुपये का नुकसान हुआ था.
अग्निशमन विभाग आग लगने के 2 मुख्य कारण बता रहा है. एक एलपीजी जबकि दूसरा शॉर्ट सर्किट जिसकी वजह से आग लगती है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी संजीव गांधी ने कहा पुलिस मामले में जांच कर रही है.
