कार्रवाई! आबकारी विभाग ने पकड़ी 7,901 शराब पेटियां, कीमत 3.12 करोड़
Published: Nov 3, 2022, 10:02 PM


कार्रवाई! आबकारी विभाग ने पकड़ी 7,901 शराब पेटियां, कीमत 3.12 करोड़
Published: Nov 3, 2022, 10:02 PM

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों एवं थोक विक्रेताओं के परिसरों में निरीक्षण करते हुए 7,901 शराब की पेटियां कब्जे में ली गई हैं, जिनकी कीमत लगभग 3.12 करोड़ आंकी गई है. (Excise department caught liquor)
शिमला: आबकारी विभाग ने बीते चौबीस घंटों में प्रदेश में अलग-अलग जिलों में भारी मात्रा में शराब कब्जे में ली है. राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत शराब की बिक्री, भंडारण को लेकर विभाग सख्त कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में शराब की दुकानों एवं थोक विक्रेताओं के परिसरों में निरीक्षण करते हुए 7,901 शराब की पेटियां कब्जे में ली गई हैं, जिनकी कीमत लगभग 3.12 करोड़ है. उन्होंने कहा कि आबकारी अधिनियम एवं अन्य नियमों की उल्लंघन में मंडी, ऊना, नूरपुर, कुल्लू, हमीरपुर, कांगड़ा में यह कार्रवाई की गई है. (Illegal liquor seized in Himachal)
यूनुस ने कहा कि अवैध तथा कच्ची शराब के खिलाफ अभियान में पिछले 24 घंटों में टीमों ने प्रदेश में 53,594 लीटर अवैध कच्ची शराब को नष्ट किया है. इसके लिए दोषियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है. आयुक्त ने कहा कि प्रदेश में चुनावों के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब का वितरण न हो, इसके लिए विभागीय अधिकारी एवं टास्कफोर्स टीमें अपने परिधि इलाकों में सजगता से अपने दायित्वों को निभा रही हैं. (Excise department caught liquor)
सीमावर्ती क्षेत्रों में पड़ोसी राज्यों के नोडल अधिकारियों के साथ संयुक्त नाके लगा कर शराब के अवैध कारोबार पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि विभाग ने आदर्श चुनाव संहिता लागू होने के बाद से आज तक प्रदेश में लगभग 5,26,303.475 लीटर शराब बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ 16 लाख 93 हजार 504 रुपए है.
आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस विभाग ने गुरुवार को एक लाख रुपये की नकदी बरामद की है. तो वहीं, 4,17,766 रुपये मूल्य की 1446.530 लीटर अंग्रेजी-देसी शराब और बीयर जब्त की है. इसके अलावा राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 2 करोड़ 91 लाख 68 हज़ार 629 रुपये मूल्य की 59067.328 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई. अब तक पुलिस, आयकर, उद्योग और कर एवं आबकारी विभागों द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में कुल 31 करोड़ 25 लाख 91 हज़ार 542 रुपये मूल्य की अवैध शराब, नकदी, नशीले पदार्थ आदि जब्त किए गए हैं.
