जल्द शुरू होगी दिल्ली से श्री नैना देवी मंदिर के लिए बस सेवा: मुकेश अग्निहोत्री

author img

By

Published : May 21, 2023, 3:07 PM IST

bus

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में श्री नैना देवी मंदिर और दिल्ली के बीच जल्द ही बस सेवा शुरू होने जा रही है. इसको लेकर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने घोषणा की है.

शिमला: हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दिल्ली से श्री नैना देवी मंदिर बिलासपुर के बीच बस सेवा शुरू करने की बात कही है. उपमुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि बिलासपुर के श्री नैना देवी मंदिर और दिल्ली के बीच जल्द ही बस सेवा शुरू की जाएगी. अग्निहोत्री ने कहा इस पहल से धार्मिक पर्यटन को जहां बढ़ावा मिलेगा, वही नैना देवी मंदिर की भी यात्रा सुगम होगी.

अधिकारियों ने कहा स्थानीय निवासियों के एक दल ने शनिवार शाम इस संबंध में अग्निहोत्री से मुलाकात की थी. गौरतलब है कि डिप्टी सीएम के पास परिवहन विभाग भी है. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही श्री नैना देवी मंदिर और दिल्ली के बीच बस सेवा शुरू की जाएगी. अग्निहोत्री ने कहा यहां बस सेवा शुरू होने से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और मंदिर के लिए यात्रा भी सुगम हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: मनाली में बढ़ी सैलानियों की आमद, मई महीने में अभी तक पहुंचे 25 हजार पर्यटक वाहन, लाखों का ग्रीन टैक्स हुआ जमा

उन्होंने कहा चिंतपूर्णी माता और खाटूश्याम मंदिर, बाबा बालक नाथ मंदिर और अमृतसर, बाबा बालक नाथ (दियोटसिद्ध) और दिल्ली के बीच भी बस सेवा शुरू करने का प्रस्ताव है. इस संबंध में सभी औपचारिकताएं जल्द पूरी कर ली जाएंगी. बता दें कि हिमाचल प्रदेश बड़ी संख्या में प्राचीन मंदिरों और पांच शक्तिपीठ में शुमार चिंतपूर्णी, बरजेश्वरी माता, चामुंडा देवी, नैना देवी और ज्वालाजी का घर है. इन धार्मिक स्थलों पर हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं.

अधिकारियों ने बताया कि डिप्टी सीएम अग्निहोत्री ने जल शक्ति विभाग, हिमाचल पथ परिवहन निगम और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बिलासपुर जिले में चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की. उन्होंने जल शक्ति विभाग को गर्मी के दौरान लोगों को पीने के पानी की समय पर और पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डिप्टी सीएम ने इस दौरान 23वें 'विशाल भगवती जागरण' में भी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और देवी मां को नमन किया.

(सौजन्य: PTI)

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.