अडानी मामले को लेकर शिमला में कांग्रेस का प्रदर्शन, राजभवन का किया घेराव

author img

By

Published : Mar 13, 2023, 2:42 PM IST

Congress protest outside Raj Bhavan in Shimla

अडानी मामले को लेकर शिमला में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और राजभवन का घेराव किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी भेजा, जिसमें अडानी मामले की जेसीपी यानी संयुक्त संसदीय समीति से जांच करवाने की मांग की. (Congress protest in Shimla) (Congress protest outside Raj Bhavan in Shimla)

अडानी मामले को लेकर शिमला में कांग्रेस का प्रदर्शन

शिमला: हिंडनबर्ग की अडानी पर आई रिपोर्ट के बाद कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. कांग्रेस इस मामले पर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर हिमाचल कांग्रेस ने शिमला में राजभवन का घेराव किया और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जमकर नारेबाजी की. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी भेजा, जिसमें इस प्रकरण की जेसीपी यानी संयुक्त संसदीय समीति से जांच करवाने की मांग की.

इस मौके पर एआईसीसी के प्रवक्ता एवं विधायक कुलदीप राठौर ने कहा है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से एक बड़ा स्कैंडल सामने आया है. इस रिपोर्ट में अडानी पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अडानी की कंपनियों में एसबीआई, एलआईसी से जबरदस्ती हजारों करोड़ रुपये का निवेश कराया गया. अब हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है, जिससे एसबीआई व एलआईसी के हजारों करोड़ रुपये डूब गए हैं. यह पैसा आम लोगों का था.

राठौर ने कहा कि देश में सरकारी उपक्रम को बेचने की साजिश की जा रही है. मुनाफे में चल रहे उपक्रमों को बेचा जा रहा है, यह आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अन्य दल संसद में संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी से जांच करवानी की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार जांच नहीं करवा रही. उन्होंने कहा कि जेसीपी की जांच पूर्व में बोपोर्स मामले में भी करवाई गई थी, इस जांच सभी आरोप झूठे निकले. उन्होंने कहा कि जेपीसी में सभी दलों के सांसद शामिल होंगे, जिसमें बीजीपी के सांसद भी है तो सरकार जांच से क्यों कतरा रही. उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार का दामन इतना पाक साफ है तो वह जांच से क्यों डर रही है. इससे लगता है कि दाल में काला है.

कांग्रेस अधयक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अपने पूंजीपतियों को फायदा उठाया. उन्होंने कहा कि आज देश का सब कुछ एक ही कंपनी को काम दिया जा रहा है, फिर चाहे कोई भी कार्य क्यों न हो, उसमें अडानी को ही फायदा पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संसद में भी यह मामला उठाया और धरना प्रदर्शन भी किया. लेकिन कांग्रेस की बातों को अनदेखा किया गया. उन्होंने कहा कि आज राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को अडानी मसले पर ज्ञापन दिया गया.

वहीं, लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर द्वारा कुछ मुद्दों पर लिखे पत्र पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि किसी प्रतिनिधि को अपने इलाके की आवाज उठाने का हक है, उन्होंने कहा कि रवि ठाकुर की बातों और मांगों को सरकार तक पहुंचा दिया गया है. इस धरने में विधायक, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष‌ व कार्यकारणी के सदस्य, कांग्रेस के अग्रणी सगंठनों के अध्यक्ष व पदाधिकारी, विभागों के अध्यक्ष व पदाधिकारी शामिल हुए. प्रदर्शन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी, संजय दत्त विशेष तौर पर उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बजट सत्र शुरू होने का इंतजार, सुक्खू सरकार को घेरने के लिए भाजपा तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.