शिमला: सील्ड रोड पर कार ने व्यक्ति को कुचला, बेकाबू गाड़ी की ब्रेक हुई फेल, व्यक्ति ने मौके पर ही तोड़ा दम

author img

By

Published : Mar 14, 2023, 4:28 PM IST

शिमला में कार ने व्यक्ति को कुचला

शिमला शहर के यूएस क्लब में आज एक दर्दनाक हादसा पेश आया. जहां एक बेकाबू कार में व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक हिमाचल हाई कोर्ट में सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात था.

शिमला: राजधानी शिमला में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन हो रहे सड़क हादसों में मासूम लोग अपनी जान गवा रहे हैं. अब मंगलवार को भी शिमाल में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. जहां, सील्ड रोड पर जा रहे एक व्यक्ति को कार ने कुचल दिया, जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा गाड़ी के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ. व्यक्ति को कुचलने के बाद गाड़ी एनवायरमेंटल साइंस एंड टेक्नोलॉजी के भवन में जा घुसी. गनीमत रही कि गाड़ी छत से ऑफिस के नीचे नहीं गिरी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

शिमला में सील्ड रोड पर कार ने व्यक्ति को कुचला.
शिमला में सील्ड रोड पर कार ने व्यक्ति को कुचला.

जानकारी के मुताबिक गाड़ी ने व्यक्ति को इतनी जोरदार टक्कर मारी की उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतक हिमाचल हाई कोर्ट में सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात था. वह यूएस क्लब से हाई कोर्ट की तरफ जा रहा था. मृ़तक की पहचान हरीराम खांगटा के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि मारुति कार काफी तेज रफ्तार में थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए, जिसके चलते ब्रेक नहीं लगी और कार बेकाबू हो गई. फिलहाल मारुति गाड़ी के ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है.

एनवायरमेंटल साइंस एंड टेक्नोलॉजी के भवन में जा घुसी गाड़ी.
एनवायरमेंटल साइंस एंड टेक्नोलॉजी के भवन में जा घुसी गाड़ी.

बता दें कि यूएस क्लब शिमला का पॉश एरिया है. यहां पर कई बड़े सरकारी ऑफिस हैं. इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों के आवास भी हैं. यहां पर बिना परमिट के गाड़ियों के आने पर रोक है. ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कैसे ये दुर्घटना हाे गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: रामपुर में फॉर्च्यूनर और बाइक में भिड़ंत, दो युवकों की मौत

ये भी पढ़ें: रामपुर में एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त, 29 सवारियों को लेकर रिकांगपिओ से जा रही थी हरिद्वार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.