Himachal Election Result: हिमाचल में 68 केंद्रों पर होगी मतगणना, 10 हजार कर्मचारी देंगे ड्यूटी

author img

By

Published : Nov 24, 2022, 6:12 PM IST

vote counting in himachal

हिमाचल में 8 दिसंबर को मतगणना होनी है. निर्वाचन आयोग की ओर से मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. राज्य में 59 जगहों पर 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. (vote counting in Himachal).

शिमला: हिमाचल में 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 8 दिसंबर को मतगणना होगी. इन चुनावों की मतगणना के लिए निवार्चन आयोग ने मतगणना केंद्र बना दिए गए हैं. राज्य में 59 जगहों पर 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना केंद्रों को केंद्रीय चुनाव आयोग की अनुमति के बाद बनाया गया है. निवार्चन मतगणना डयूटी में करीब 10 हजार कर्मचारी लगाएगा. इन कर्मचारियों को दो चरणों में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. (vote counting in Himachal).

हिमाचल में विधानसभा चुनावों की मतगणना के लिए तैयारियां पूरी कर दी गई है. सभी मतगणना केंद्रों पर 8 दिसंबर को सुबह 8.00 बजे मतगणना शुरू होगी. पहले आठ बजे पोस्टल बैलेट की गणना शुरू होगी. ईवीएम के माध्यम से डाले गए मतों की गिनती सुबह 8.30 बजे शुरू की जा सकेगी. स्ट्रांग रूम को लॉगबुक में एंट्री करने के बाद रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी, उम्मीदवार, चुनाव एजेंट और चुनाव आयोग के ऑब्जर्वर की उपस्थिति में खोला जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया कूी वीडियोग्राफी भी की जाएगी.

हिमाचल में 59 जगहों पर बनाए गए 68 मतगणना केंद्र

एक मतगणना केंद्र में लगाए जा सकेंगे 14 टेबल: वोटों की गणना के लिए हर मतदान केंद्र (मतगणना हाल) में अधिकतम 14 टेबल लगााए जा सकेंगे. हालांकि, अगर किसी मतगणना केंद्र में स्थान की कमी होगी तो 14 से कम टेबल भी लगाए जा सकते हैं. मतगणना के लिए लगाए गए 14 टेबल में से एक टेबल पर रिटर्निंग अधिकारी का होगा और बाकी 13 टेबलों पर एक साथ मतगणना की जाएगी. सभी टेबलों पर एक साथ मतगणना का कार्य शुरू होगा. प्रत्येक टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक काउंटिंग एजेंट और एक माइक्रो ऑब्जर्वर होगा. इसके अलावा प्रत्याशी अपना एजेंट नियुक्त कर सकते हैं. प्रत्येक टेबल पर एक एजेंट नियुक्त किया जा सकेगा, इनको रिटर्निंग आफिसर पास जारी करेंगे.

10 हजार कर्मचारी मतगणना की डयूटी में रहेंगे तैनात: 8 दिसंबर को मतगणना की ड्यूटी में करीब 10 हजार कर्मचारी तैनात रहेंगे. इनमें सीधे काउंटिंग से जुड़े कर्मचारियों के अलावा अन्य तरह के मतगणना संबंधी कार्य शामिल हैं. मतगणना ड्यूटी पर तैनात किए जाने वाले कर्मचारियों के लिए मतगणना का पहला का पूर्वाभ्यास प्रशिक्षण ईवीएम के माध्यम से 2 या 3 दिसंबर को किया जाएगा. दूसरा पूर्वाभ्यास मतगणना के एक दिन पहले यानी 7 दिसंबर को होगा. प्रशिक्षण के लिए प्रयोग होने वाली ईवीएम की क्रम संख्या की जानकारी उम्मीदवारों को भी दी जाएगी.

राज्य में 59 जगहों पर 68 मतगणना केंद्र स्थापित किए हैं जो कि इस प्रकार से हैं...
जिला चंबा में 2 जगह बनाए गए 5 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्र मतगणना केंद्र
चुराह, डलहोजी, भटियात गवर्नमेंट मिलेनियम पॉलिटेक्निक सरोज
चंबा, भरमौर मेडिकल कॉलेज चंबा, सरोज

कांगड़ा में 13 जगह बनाए गए 15 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्रमतगणना केंद्र
नूरपूरबचत भवन, नूरपूर
इंदौरा गवर्नमेंट कॉलेज, इंदौरा
फतेहपुर पीजी कॉलेज, देहरी
ज्वालीमिनि सचिवालय भवन
देहरा, जसवां परागपुर पीजी कॉलेज, ढलियारा
ज्वालामुखीडिग्री कॉलेज, ज्वालामुखी
जयसिंहपुरडिग्री कॉलेज, जयसिंहपुर
सुलह, पालमपुरविक्रम बतरा कॉलेज, पालमपुर
नगरोटाडिग्री कॉलेज, नगरोटा
कांगड़ागवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कांगड़ा
शाहपुर मिनी सचिवालय, शाहपुर
धर्मशाला पीजी कॉलेज, धर्मशाला
बैजनाथ डिग्री कॉलेज, बैजनाथ

कुल्लू में 5 जगह बनाए गए 5 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्रमतगणना केंद्र
लाहौल स्पितिट्राइबल भवन, भूंतर
मनालीजीएसएसएस, मनाली
कुल्लूडिग्री कॉलेज, कुल्लू
बंजारजीएसएसएस बंजार
आनीडिग्री कॉलेज, आनी

मंडी में 10 जगह बनाए गए 10 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्रमतगणना केंद्र
करसोग गवर्नमेंट कॉलेज, करसोग
सुंदरनगर पॉलिटेक्निक कॉलेज, सुंदरनगर
नाचनडिग्री कॉलेज. बास्सा
सिराजजीएसएसएस, थुनाग
द्रंगडिग्री कॉलेज द्रंग, नारला
जोगिंद्रनगर डिग्री कॉलेज, जोगिंद्रनगर
धर्मपुरडिग्री कॉलेज, धर्मपुर
मंडीपीजी कॉलेज मंडी
बल्ह मिनि सचिवालय, नेरचौक
सरकाघाट डिग्री कॉलेज, सरकाघाट

हमीरपुर में 5 जगहों पर बनाए गए 5 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्रमतगणना केंद्र
भोरंज जीएसएसएस भोरंज
सुजानपुरजीएसएसएस, सुजानपुर
हमीरपुर जीएसएसएस (ब्वायज), हमीरपुर
बड़सर डिग्री कॉलज, बड़सर
नादौनडिग्री कॉलेज, नादौन

ऊना में 3 जगहों पर बनाए गए 5 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्रमतगणना केंद्र
चिंतपूर्णी डिग्री कॉलेज अंब
गगरेट गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक अंबोटा
हरोली, कुटलैहड़, ऊनापीजी कॉलेज, ऊना

बिलासपुर में 3 जगहों पर बनाए गए 4 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्रमतगणना केंद्र
झंडूता डिग्री कॉलेज, झंडूता
घुमारवीं डिग्री कॉलेज, घुमारवीं
बिलासपुर, श्री नैनादेवीजी पीजी कॉलेज, बिलासपुर

सोलन में 4 जगहों पर बनाए गए 5 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्रमतगणना केंद्र
अर्कीजीएसएसएस(ब्वायज), अर्की
नालागढ़, दूनडिग्री कॉलेज, नालागढ़
सोलन एमसी हॉल सोलन
कसौलीडिग्री कॉलेज, सोलन

सिरमौर में 5 जगहों पर बनाए गए 5 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्रमतगणना केंद्र
पच्छादडिग्री कॉलेज, सराहां
नाहनपीजी कॉलेज, नाहन
श्री रेणुकाजीडिग्री कॉलेज, संगड़ाह
पांवटा साहिब जीएसएसएस (ब्वायज), पांवटा साहिब
शिलाई डिग्री कॉलेज, शिलाई

शिमला में 8 जगहों पर बनाए गए 8 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्रमतगणना केंद्र
चौपालजीएसएसएस चौपाल
ठियोग डिग्री कॉलेज ठियोग
कसुंपटी जीएसएसएस छोटा शिमला(कसुंपटी)
शिमला जीएसएसएस, पोर्टमोर
शिमला ग्रामीण डिग्री कॉलेज, संजौली
जुब्बल-कोटखाई जीएसएसएस (ब्वायज), जुब्बल
रामपुर पदम गवर्नमेंट जीएसएस, रामपुर
रोहड़ू पॉलिटेक्निक कॉलेज, रोहड़ू

किन्नौर में 1 जगह बनाया गया 1 मतगणना केंद्र

विधानसभा क्षेत्रमतगणना केंद्र
किन्नौर बचत भवन, रिकांगपिओ

ये भी पढ़ें: Chamba Assembly Seat: चंबा में एक दशक से BJP का राज, क्या इस बार चाची जीतेंगी जंग या भतीजा मारेगा बाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.