सुंदरनगर में छेड़छाड़: पहले रास्ता रोका फिर दुपट्टा पकड़कर सूंघने लगा
Updated on: Jan 16, 2023, 1:25 PM IST

सुंदरनगर में छेड़छाड़: पहले रास्ता रोका फिर दुपट्टा पकड़कर सूंघने लगा
Updated on: Jan 16, 2023, 1:25 PM IST
सुंदरनगर में महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. महिला ने आरोप लगया है कि उक्त व्यक्ति पहले उसकी बेटी के साथ भी छेड़खानी कर चुका है. पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है. (woman molested in sundernagar )
सुंदरनगर: मंडी जिले के पुलिस थाना धनोटू अंतर्गत एक व्यक्ति पर महिला के साथ छेड़छाड़ करने व उसकी इज्जत पर हाथ डालने का आरोप लगा है. यही नहीं इससे पूर्व भी यह व्यक्ति महिला की बेटी के साथ गंदी हरकत कर चुका है. महिला ने इस संबंध में पुलिस थाना धनोटू में व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. (woman molested in sundernagar )
दुपट्टा सूंघने लगा: पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने कहा है कि गत शाम व्यक्ति ने पहले उसका रास्ता रोका और उसके बाद गंदी हरकतें करने लगा. महिला के अनुसार व्यक्ति ने उसे कहा कि वह मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी. व्यक्ति ने महिला के दुपट्टे को हाथ में लिया और उसे सूंघने लगा. इस दौरान व्यक्ति ने उसके शरीर को गंदी नीयत से छूने का प्रयास किया.
इन धाराओं में हुआ मामला दर्ज: महिला ने शिकायत में कहा है कि यह व्यक्ति पहले भी उसकी बेटी के साथ गंदी हरकत कर चूका है. पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ धारा 354, 341, 323, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.सोमवार को मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
आरोपी अभी नहीं हुआ गिरफ्तार: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.अगर इस मामले में आवश्यक हुआ तो शिकायतकर्ता और उसकी बेटी से और जानकारी हासिल की जाएगी. बता दें कि हिमाचल में पिछले कुछ सालों में बलात्कार और छेड़छाड़ के मामलों में इजाफा दर्ज किया गया है.
