कांग्रेस ही नहीं भाजपा में भी हैं षड्यंत्रकारी, जयराम को दिल्ली भेजने की चल रही साजिश: विक्रमादित्य सिंह
Published: Nov 3, 2023, 10:28 PM


कांग्रेस ही नहीं भाजपा में भी हैं षड्यंत्रकारी, जयराम को दिल्ली भेजने की चल रही साजिश: विक्रमादित्य सिंह
Published: Nov 3, 2023, 10:28 PM

सराज में आयोजित लवी मेले में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह शामिल हुए. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान विक्रमादित्य ने जयराम ठाकुर के बहाने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस ही नहीं भाजपा में भी षड्यंत्रकारी हैं, भाजपा के नेता जयराम को दिल्ली भेजने का षड्यंत्र रच रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...(vikramaditya Singh on Jairam Thakur) (Vikramaditya Singh Slams BJP)
मंडी: लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सराज के छतरी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा षड्यंत्रकारी कांग्रेस में ही नहीं, बल्कि भाजपा में भी है. इन दिनों भाजपा के षड्यंत्रकारी जयराम ठाकुर को दिल्ली भेजने की तैयारी कर रहे हैं. ताकि दिल्ली से जयराम ठाकुर वापस न आ सके. सुनने में आ रहा है कि 2024 के चुनावों में मंडी लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी जयराम ठाकुर होंगे.
सराज के छतरी में लवी मेले में विक्रमादित्य सिंह ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस ही नहीं भाजपा में भी षड्यंत्रकारी मौजूद हैं. आने वाले लोकसभा चुनावो में भाजपा के षडयंत्रकारी जयराम ठाकुर को दिल्ली भेजने की तैयारी कर रहे हैं. सुनने में आया है कि 2024 लोकसभा चुनावों में मंडी से भाजपा प्रत्याशी जयराम ठाकुर होंगे. बड़ी मुश्किल से जयराम प्रदेश के शीर्ष पर पहुंचे हैं और कुछ नेता अब उन्हें दिल्ली भेज रहे हैं. वहीं, जयराम ठाकुर के एक बार दिल्ली जाने के बाद उनके साथी नेता ही उनकी हिमाचल वापसी का रास्ता बंद करवा देंगे.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज हिमाचल पर करीब 80 हजार करोड़ का ऋण हैं. प्रदेश की आर्थिकी बिल्कुल भी सही नहीं है. इसके बावजूद कांग्रेस सरकार प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं रखेगी, लेकिन इस दौर में फिजूल खर्ची को रोकने की जरूरत है. अपना नाम चमकाने और सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए हर तरफ नए भवन खोलना सही बात नहीं है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा सराज के साथ उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का गहरा रिश्ता रहा है. उनके पिता वीरभद्र सिंह ने सराज में अथाह विकास करवाया और वह भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस क्षेत्र का विकास करवाएंगे.
